क्रिकेट टॉप 10 महिला खिलाड़ी: टेस्ट मैच में 10 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली

क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों ने भी आने नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज किये है। आज हम उन्हीं में से एक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जो महिला खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में 10 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में 5 ही देशों की महिलाओं का नाम है और इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर पकिस्तान कि महिला खिलाड़ी S. Khan का नाम है। S. khan ने 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 226 रन देकर 13 विकेट लिए है। एस खान 13 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। एक टेस्ट मैच में 13 से ज्यादा विकेट आज तक कोई नहीं ले पाया है।

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी B. Wilson का नाम है। Wilson ने दो बार ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। Wilson भी पहली महिला खिलाड़ी है जिसने 2 बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए है। पहली बार Wilson ने 1948 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था जिसमे उसने 65 रन देकर 10 विकेट लिए थे और दूसरी बार 1958 इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 16 रन देकर 11 विकेट लिए थे। Wilson क्रिकेट इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी है जिसके नाम टेस्ट मैच में सबसे पहले 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में इंग्लैंड की खिलाड़ी J. Greenwood का नाम है। Greenwood ने 1979 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 63 रन देकर 11 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर इंग्लैंड की ही खिलाड़ी L. Pearson का नाम है जिसने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 107 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे। पांचवे नंबर पर भी इंग्लैंड की ही खिलाड़ी E. Bakewell का नाम है जिसने 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

छठे नंबर पर इंडिया की महिला खिलाड़ी J. Goswami का नाम है। J. Goswami ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी की K. Price का है जिसने 1984 में इंडिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 107 रन देकर 10 विकेट लिए थे। आठवें नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी A. Gordon का नाम है। Gordon ने 1969 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 118 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के 5 ऐसे महान खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में शतक के साथ 5 विकेट लिए है

नौवें नंबर पर ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड की महिला खिलाड़ी J. Lord का नाम है। J Lord ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 137 रन देकर 10 विकेट लिए थे। दसवें नंबर पर इस लिस्ट में इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी S. Ecclestone के नाम दर्ज है। Ecclestone ने 2023 में ही एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। Ecclestone ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच 192 रन देकर 10 विकेट लिए है।

इन रिकॉर्ड में एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे शायद ही कभी कोई तोड़ पायेगा। यह रिकॉर्ड B. Wilson के नाम दर्ज है। B. Wilson ने एक टेस्ट मैच में 16 रन देकर 11 विकेट लिए है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना लगभग नामुमिन ही है।

Leave a Comment