BCCI ने एशिया कप की टीम का एलान कर दिया है और इस टीम में इंडिया की तरफ से एक ऐसे युवा खिलाड़ी को जगह मिली है जिसने अभी तक एक भी इंटरनेशनल वनडे मैच नहीं खेला है। 20 साल का ये युवा खिलाड़ी एशिया कप में अपने करियर का पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेलेगा।
इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का नाम तिलक वर्मा है जिसने वेस्टइंडीज के साथ खेले गए T20 मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया। तिलक वर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया और एशिया कप में अपनी जगह बना ली है। तिलक वर्मा इसके लिए काफी खुश भी नज़र आ रहे है। क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलना के बहुत बड़ा चैलेंज है।
इंडिया एशिया कप स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, के एल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (VC), रविन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इन 17 खिलाड़ियों को एशिया कप में जगह मिली है और सनाजु सेमसन को स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में रखा गया है। तिलक वर्मा में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए T20 मैच में तो बहुत अच्छा फॉर्म किया था लेकिन आरलैंड के साथ खेले गाए दोनों मैच में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है। तिलक वर्मा का एशिया कप में खेलना एक बहुत बड़ी अचीवमेंट है। अगर एशिया कप में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा तो उसे वर्ल्ड कप में भी जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: US T10 में एरोन फिंच ने मचाया कोहराम, 11 गेंदों में बना डाले 60 रन