4 ओवर 5 विकेट 1 मेडेन और 12 रन देकर T20 मैच में श्याम ने रच दिया इतिहास। ऐसी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया कि सामने खलने वाले बैट्समैन की धज्जियां उड़ा दी।
T20 मैचेस में हमें कुछ ऐसे कारनामे दिख जाते है जो बिल्कुल नामुमकिन है। ऐसा ही कुछ फ्रांस और लक्सेम्बर्ग के बीच खले गए मेडिना T20 कप में देखने को मिला। फ्रांस और लक्सेम्बर्ग के बीच मेडिना T20 सीरीज चल रही है। इस T20 सीरीज में केवल 3 ही टीमों ने भाग लिया है।
11 जुलाई को खेले गए मैच फ्रांस के खिलाड़ी श्याम वर्नाकुलसुरिया ने अपनी शानदार बोलिंग से लक्सेम्बर्ग के खिलाड़यों की धज्जियां उड़ा दी। श्याम ने 4 ओवर में केवल 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने एक ओवर मेडेन भी डाला। इस मैच में फ्रांस ने लक्सेम्बर्ग को करारी हार दी। फ्रांस के पास अच्छे बॉलर और बैट्समैन दोनों है। अगर ये टीम ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करती रही तो बहुत जल्दी यूरोप की ये टीम T20 वर्ल्ड कपमे खेलती हुई दिख सकती है।
ये भी पढ़ें: Women’s T20 All-Rounder Ranking: टॉप 10 ऑल राउंडर क्रिकेट महिलाएं