क्रिकेट के 5 ऐसे महान खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में शतक के साथ 5 विकेट लिए है

क्रिकेट में बहुत से नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है पर ऐसे भी कुछ रिकार्ड्स है जिन्हें आजतक कोई नहीं तोड़ पाया। क्रिकेट मैच में वनडे, टेस्ट और 20-20 में खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाते रहते है। आज हम बात करने वाले है ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में शतक के साथ 5 विकेट भी लिए है।

इस लिस्ट में भारत के एक भी खिलाड़ी का नाम नही है। आज हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों की जो इस लिस्ट में टॉप पर है। सबसे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी Viv Richards के नाम है जिन्होंने 1987 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे क्रिकेट मैच में 119 रन बनाए थे और साथ मे 41 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उसके बाद ये रिकॉर्ड के और खिलाड़ियों ने भी बनाया है। दूसरे नंबर पर ये रिकॉर्ड इंग्लैड के खिलाड़ी Paul Collingwood के नाम है। जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे में नाबाद 112 रन बनाए और साथ में 31 रन देकर 6 विकेट लिए।

Paul के बाद ये रिकॉर्ड बनाया Rohan Mustafa ने जो United Arab Emirates के खिलाड़ी है। जिन्होंने 2017 में Papua New Guniea के खिलाफ खेले गए वनडे में 109 रन बनाए और साथ में 25 रन देकर 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने वाले टॉप 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, नंबर 1 पर नहीं है Mitchell Marsh

इस लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी Amelia Kerr का नाम भी है जिसने दो शतक के साथ 5 विकेट भी लिए है। Amelia ऑस्ट्रेलिया की एक महिला खिलाड़ी है उसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में 232 रन और 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

2023 में ये रिकॉर्ड नीदरलैंड के खिलाड़ी Bas De Leede के नाम है जिन्होंने स्कॉटलैंड के साथ खेले गए मैच में 123 रन बनाए और साथ में 52 रन देकर 5 विकेट भी लिए। वनडे में ये सारे रिकॉर्ड आल राउंडर्स के नाम है अभी तक ये रिकॉर्ड सिर्फ 5 ही खिलाड़ियों ने बनाया है। वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों के नाम बहुत से रिकॉर्ड है पर इस रिकॉर्ड में किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है।

Leave a Comment