एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज है और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। आपको बता दें कि US T10 लीग चल रही है और उसमें एरोन फिंच कैलिफोर्निया नाइट्स की तरफ से खेलते है। फिंच अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन उसने अपनी तूफानी पारी से सबको चौंका दिया है।
एरोन फिंच ने न्यू जरसी के साथ खेले गए मैच में 11 गेंद में 60 गेंदों में ही 60 रन बना डाले। वैसे तो फिंच ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम कैलिफोर्निया नाइट्स को जीत नहीं दिला पाए। फिंच ने अपनी तूफानी पारी में 8 छक्के और 4 3 चौके लगाए यानी 48 रन छक्कों से और 12 रन चौकों से बनाए। इस तरह मात्र 11 गेंद में ही 60 रन बना डाले। फिंच ने बाकी 20 गेंद में 15 रन बनाए और टोटल 31 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में 20 साल के युवा खिलाड़ी को मिली जगह, एशिया कप से करेंगे अपना वनडे डेब्यू