अफ्रीका T20 कांटिनेंट कप: आज होगी केन्या और युगांडा की टक्कर, ड्रीम 11 परडिक्शन और पॉसिबल प्लेइंग 11

अफ्रीका T20 कांटिनेंट कप का दूसरा दिन है और आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रवांडा और बोत्सवाना के बीच मे 12 बजे खेला जाएगा और दूसरा मच केन्या और यूगांडा के बीच मे 4 बजे खेला जाएगा। इस पोस्ट में हम दूसरे मच की बात करेंगे जो केन्या और यूगांडा के बीच मे 4 बजे होने वाला है। दोनों ही टीमों कर बीच मे होने वाला ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस T20 सीरीज का 1-1 मैच खेल लिया है जिसमे दोनों ही टीमों ने शानदार जीत हासिल की है।

पिच रिपोर्ट

केन्या और यूगांडा के बीच मे होने वाला ये मैच Nairobi Gymkhana Club Ground (Kenya) के ग्राउंड पर होम वाला है। पहले जो दो मैच खेले गए है वो भीइसी ग्राउंड पर खेले गए है। इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट की बात करे तो ये एक बैलेंस पिच है जिसमे बैट्समैन और बौलर्स दोनों को अच्छा सपोर्ट मिलता है। लास्ट 5 मैचेस का एवरेज स्कोर इस पिच पर 134 है और 69 विकेट्स गए है जिसमे से 35 विकेट्स पेसर्स और 34 विकेट्स स्पिनर्स ने लिए है।

केन्या का पहला मैच रवांडा के साथ हुआ था। जिसमे रवांडा ने 137 रन बनाए थे 9 विकेट के नुकसान पर और केन्या ने 139 रन बनाकर 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। यूगांडा का पहला मैच बोत्सवाना के साथ हुआ था। जिसमे बोत्सवाना ने 115 रन बनाए थे 10 विकेट के नुकसान पर और यूगांडा ने इस मैच को 13 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था।

बेस्ट परफ़ॉर्मर

कल खेले गए मैच में यूगांडा की तरफ से अच्छी परफॉर्मेंस करने वाले प्लेयर Roger Mukasa (41R in 18B), Alpesh Ramjani (29*R in 19B), और Dinesh Nakrani (14*R in 22B)। बोलिंग में सबसे ज्यादा विकेट Bilal Hassun ने लिए, 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए, Dinesh Nakrani ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिये, और Frank Nsubuga ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। केन्या की तरफ से अच्छी परफॉर्मेंस करने वाले प्लेयर्स Collins Obuya 36 रन 27 बौल्स में, Rushab Patel ने 20 बौल्स में 35 रन, और Nelson ने 24 बोलों में 23 रन बनाए। केन्या की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट Lucas Oluach ने लिए, 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए, Rakdep patel ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट और Shem Ngoche ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

पॉसिबल प्लेइंग 11

दोनों ही टीमों ने पिछले मैच में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस की है। तो इनकी प्लेइंग 11 में कोई भी चेंजेस शायद ही देखने को मिले। ऐसा हो सकता है कि टीम्स को अगर चेंज करना भी होगा तो माइनर चेंज देखने को मिलेगा। दोनों टीम्स 1 या दो प्लेयर का चेंज कर सकती है केन्या की तरफ से किसी नए बैट्समैन को ट्राय किया जा सकता है और यूगांडा की तरफ से भी।

ड्रीम 11 परडिक्शन

अगर आप किसी भी फैंटेसी एप्प पर टीम बनाते है तो ये प्लेयर्स आपकी ड्रीम में आ सकते है। यहां पर कुछ बेस्ट पिक्स हम आपको दे रहे है जो डेफिनेटली ड्रीम टीम में आने वाले है। Roger Mukasa, Alpesh Ramjani, Dinesh Nakrani, Collins Obuya, Rushab Patel, Nelson, Frank Nsubuga, Bilal Hassun, Lucas Oluach, Rakdep patel, Shem Ngoche। ये वो प्लेयर्स है जो डेफिनेटली अच्छा परफॉर्म करने वाले है। लाइनअप आने के बाद उसके अनुसार कुछ चेंजेस किये जा सकते है।

Leave a Comment