बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसी के चलते 2023 वर्ल्ड कप से पहले बाबर ने एक बड़ा बदलाव किया है। 2023 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने एक स्पेशल बैट बनवा लिया है। इससे पता चलता है कि बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। इसके लिए वह बैटिंग के अपने हथियार को भी बदल रहे है।
बाबर आजम के इस नए बैट के बारे में बैट बनाने वाली कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में बताया है। उ नहाने इस बैट का नाम Hypernova 1.3 रखा गया है। बाबर आजम ने इस बैट को स्पेशली अपने हिसाब से बनाया है और उसने इस नए बैट में कई बदलाव भी करवाये है। बाबर के इस बैट का वजन 1219 ग्राम है। बाबर इस नए बैट को वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्री लंका दौरे पर इसे परखने वाले है।
बाबर आजम 2023 वर्ल्ड कप से पहले खुद और अपनी टीम को अच्छे से तैयार करना चाहते है। इस वर्ल्ड कप में वो कोई भी कमी नही रखना चाहती। इस बार का वर्ल्ड कप भारत मे हो रहा है तो इसलिए भी बाबर आज़म अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखना चाहते है। बाबर का ये नया बल्ला क्या कमाल करता है ये श्री लंका टेस्ट सीरीज में देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20 Leagues Ban: ICC ने T20 लीग्स पर लगाया बैन, विदेशी खिलाड़ियों की सख्यां कर दी तय