BAN vs SL Dream11 Prediction Today Match: एशिया कप का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मे आज शाम 3 बजे पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी में खेला जाएगा। ये मैदान श्रीलंका टीम का घरेलू मैदान है।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले आज मैच की सारी ताजा जानकारी यहाँ देख लो, जिससे कि रैंक 1 लाना आसान हो जाएगा। क्योंकि अगर अच्छे से पिच रिपोर्ट और प्लेयर के स्टेटस देखकर टीम बनाओगे तो जीत के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे।
BAN vs SL Asia Cup 2023 2nd Match Detail
League: Asia Cup ODI 2023
Match: BAN vs SL
Match Number: 2
Date: 31 August 2023
Time: 03:00 PM
Venue: Pallekele International Cricket Stadium Kandy, Sri Lanka
BAN vs SL Team Performance
दोनों टीम की रीसेंट परफॉर्मेंस को देखा जाए तो श्रीलंका बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। श्रीलंका ने पिछले पांच मैच में से एक भी मैच नहीं हारा है वहीं बांग्लादेश ने पिछले 5 मैच में से 2 मैच हारे है। दोनों टीम का 10 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 4 मैच बांग्लादेश ने और 6 मैच श्रीलंका ने जीते है। दोनों टीम के पास अच्छे खिलाड़ी है जो अपनी टीम को मजबूत बनाते है।
बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ी और विकेटकीपर लिटन दास पहले मैच में नही खेलने वाले है जिससे कि बांग्लादेश की टीम थोड़ी सी कमजोर हो गयी है। फिर भी बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन जैसे ऑल राउंडर और मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज है जो श्रीलंका के बल्लेबाजों को बहुत परेशान करने वाले है।
वहीं श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है और महेश थीक्षणा जैसा स्पिन गेंदबाज है। दोनों ही टीम के पास बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ी है और आन के मैच में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
BAN vs SL Asia Cup 2023 2nd Match Pitch Report
एशिया कप 2023 का दूसरा मैच Pallekele International Cricket Stadium Kandy, Sri Lanka में आज शाम 3 बजे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा। इस मैदान पर एक बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है और एवरेज स्कोर 195 है। पिछले 5 मैच में 58 विकेट गिरे है जिसमें से पेसर को 33 और स्पिनर को 25 विकेट मिले है।
इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है। इस मैदान पर हमें ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलेगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार 250 के आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है।
BAN vs SL Asia Cup 2023 Weather Report
एशिया कप के दूसरे मैच में बारिश लगने की संभावना है और अगर मैच के दौरान बारिश लगती है तो हमें कम ओवर का मैच भी देखने को मिल सकता है।
BAN vs SL Asia Cup 2023 Dream11 Team Top Pick
कुसल मेंडिस: कुसल मेंडिस श्रीलंका के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज है। कुसल मेंडिस ने 102 मैच में 29 की बैटिंग एवरेज से 2723 रन बनाए है जिसमें 1 शतक और 21 अर्दश्तक शामिल है। कुसल का सर्वाधिक 119 है और इस वेन्यू पर भी कुसल के रिकॉर्ड अच्छे है।
पथुम निसांका: पथुम निसांका श्रीलंका के एक बेहतरीन बल्लेबाज है जिसमें लंबी पारी खेलने की क्षमता है। पथुम निसांका ने 32 मैच में 42 की एवरेज से 1223 रन बनाए है जिसमें 3 शतक और 10 अर्दश्तक शामिल है। पथुम का सर्वाधिक 137 रन है और यह कप्तान एंव उप-कप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस हो जाते हैं। निसांका के इस वेन्यू पर भी रिकॉर्ड बहुत अच्छे है।
शाकिब अल हसन: शाकिब अल हसन बांग्लादेश के एक बहतरीन ऑल राउंडर है जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन करते है। शाकिब ने 75 मैच में 42 की एवरेज से 2770 रन बनाए है जिसमें 3 शतक और 26 अर्दश्तक शामिल है। शाकिब अल हसन का सर्वाधिक 124 रन है और 75 मैच में 104 विकेट लिए है। शाकिब को भी कप्तान एंव उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
महेश थीक्षणा: महेश थीक्षणा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज है और हमेशा विकेट निकाल लेते है। महेश थीक्षणा ने 75 मैच में 104 विकेट लिए है। ये ऐसे गेंदबाज है जो 2 से 3 विकेट भी निकाल सकते है।
मुस्तफिजुर रहमान: मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज है जो श्रीलंका के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। मुस्तफिजुर रहमान ने 77 मैच में 124 विकेट लिए है और श्रीलंका के खिलाफ 11 मैच में 20 विकेट लिए है।
BAN vs SL Asia Cup 2023 2nd Match Dream11 Team
