Bayer Uerdingen Cricket Ground Krefeld Pitch Report: बायर उर्डिंगेन क्रिकेट ग्राउंड क्रेफ़ेल्ड स्टेडियम जर्मनी में है और इस मैदान पर T10 मैच भी खेले जाते है। अगर T10 मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो टीम बनने से पहले एक बार पिच रिपोर्ट जरूर देख लें। इससे आपको Dream11 टीम बनाने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और मैच को जितना आसान हो जाएगा।
Bayer Uerdingen Cricket Ground Krefeld Pitch Report in Hindi
Bayer Uerdingen Cricket Ground Krefeld Pitch Report: बायर उर्डिंगेन क्रिकेट ग्राउंड क्रेफ़ेल्ड स्टेडियम पर बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है और इस मैदान पर एक ही पिच है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छे खासे विकेट मिलते है। स्पिनर इस पिच पर बहुत ही कम विकेट निकाल पाते है। T10 में Dream11 टीम बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखना।
Bayer Uerdingen Cricket Ground Krefeld Pitch Report – Highest and Lowest Score
बायर उर्डिंगेन क्रिकेट ग्राउंड क्रेफ़ेल्ड स्टेडियम पर एवरेज स्कोर 105 रन है यानी कि हर मैच में 80 से लेकर 110 तक स्कोर देखने मिल जाता है। इस पिच पर अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर 155 रन बना है। अगर इस पिच सबसे कम स्कोर की देखा जाए तो वो 47 रन है। जिससे कि पता चलता है कि अगर सामने मजबीत टीम हो तो कम और ज्यादा स्कोर दोनों ही इस पिच पर देखने को मिल सकते है।
Bayer Uerdingen Cricket Ground Krefeld Pitch Report – Winning Possibility
इस स्टेडियम पर कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है पहले बल्लेबाजी करने वाली या फिर बाद में बल्लेबाजी करने वाली, ये जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि इससे Dream11 टीम बनाने में बहुत ज्यादा आसानी होगी और हम उसी तरह से अपनी टीम बनाएंगे। क्योंकि जब भी Dteam11 टीम बनाओ तो हमें हमेशा पूरी रिसर्च के साथ ही अपनी टीम बनानी चाहिए।
बायर उर्डिंगेन क्रिकेट ग्राउंड क्रेफ़ेल्ड स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 53% और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 47% मैच जीतती है। जिससे पता चलता है कि मैच तो कोई भी टीम जीत सकती है। इसलिए Dream11 टीम बनाते समय दोनों टीम के जो मजबूत प्लेयर हो उन्हें टीम में शामिल करें। जैसा की पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है इस अपनी T10 की Dream11 टीम बनाते समय याद रखें।