संजू सैमसन के साथ BCCI ने किया धोखा, एशियाई गेम्स और वर्ल्ड कप 2023 दोनों से हुए बाहर

संजू सैमसन भारत के एक बेहतरीन बैट्समैन है पर उन्हें एशियाई गेम्स में खेलने का भी मौका नही दिया गया। वर्ल्ड कप 2023 में भी संजू सैमसन की एंट्री पर कोई कंफर्मेशन नहीं है।

संजू सैमसन को न तो इंडिया और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला। क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले जो भी मैच खेले जाएंगे उनमें सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखी जाएगी। जो भी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे उन्हें टीम में जरूर जगह मिलेगी। ऐसे में संजू सैमसन को इन सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जिससे कि लगता है संजू सैमसन का वर्ल्ड को 2023 खेलना मुश्किल है।

संजू सैमसन को एशियाई गेम्स में भी खेलने का मौका नहीं मिला। क्योंकि अगर संजू की एंट्री वर्ल्ड कप 2023 में नही होती तो उन्हें एशियाई गेम्स में खेलने का मौका जरूर मिलता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। संजू सैमसन को भी शिकघर धवन की तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अब संजू सैमसन के वर्ल्ड कप खेलने के चान्सेस कम ही लग रहे है। अगर वर्ल्ड कप से पहले उन्हें किसी वनडे सीरीज या T20 में खेलने का मौका दिया जाता है तो शायद उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। BCCI वर्ल्ड कप के लिए 15 ही खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। जिसमे कुछ बड़े नाम पहले से ही लिस्ट में है जिनका खेलना तो तय है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा जो इंडियन टीम की कमान संभालेंगे, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, के. एल. राहुल, मोहमद शम्मी, जसप्रीत भूमरा, मोहमद सिराज जैसे खिलाड़ियों का खेलना तय ही है। अब देखना होगा कि क्या संजय सैमसन को वपर्ल्ड कप 2023 खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 से 20 खिलाड़ियों को किया बाहर, यशस्वी जायसवाल सहित सभी युवा खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Leave a Comment