वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित और विराट को टीम इंडिया से किया जा रहा दूर, क्या इनके बिना होने वाला है वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे लगता है कि रोहित और विराट को टीम इंडिया से धीरे धीरे दूर किया जा रहा है। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी पहले मैच में तो टीम का हिस्सा थे लेकिन फिर भी नहीं खेले। रोहित शर्मा बहुत नीचे खेलने आये थे और विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर बहुत ज्यादा नीचे कर दिया गया जिसकी वजह से वो नहीं खेल पाए।

दूसरे और तीसरे वनडे में ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। दूसरा वनडे टीम इंडिया हार गई थी और उस हार के बाद विराट और रोहित के फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा थे कि इन्हें टीम का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। फिर सभी को लगा कि तीसरे वनडे में ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन तीसरे वनडे मैच में भी दोनों खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।

तीसरा वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और इस मैच में कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। रोहित और विराट के फैन्स फिर नाराज़ नज़र आये क्योंकि वो अपने पंसदीदा बल्लेबाजों को क्रीज़ पीकर खेलते हुए नहीं देख पाए। कुछ जानकारों को तो ये भी लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया से दूर किया जा रहा है और वर्ल्ड कप 2023 शायद इनके बिना ही होने वाला है।

दरसल ऐसा कुछ नहीं है ये दोनों बड़े खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 दोनों का हिस्सा होने वाले है। वनडे मैच में ऐसा हो सकता है कि कुछ नए खिलाड़ियों को ट्राय किया जा रहा हो जो अच्छा कर सकते है ओर उन्हें भी एशिया कप और वर्ल्ड कप का हिस्सा बना लिया जाए। ऐसी वजह से रोहित और विराट टीम से बाहर थे।

Leave a Comment