6 छक्के लगाकर बौलर्स को दिन में दिखाए तारे, टीम इंडिया को मिल गया नया युवराज

T20 मैच में 6 छक्के लगाकर इस बैट्समैन ने बौलर्स की हवा कर दी टाइट। अंतिम दो ओवर में कर दिखाया नामुमकिन से कारनामा।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग चल रही है जिसमें रितिक ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। अगर आप इस प्लेयर को नही जानते तो हम आपको बता दें रितिक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में Nellai Royal Kings की तरफ से खेल रहे है और सोमवार को हुए मैच में उसने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

दरसल सोमवार को NRK और DD के बीच मे मुकाबला था और लास्ट दो ओवर में NRK को 37 रन बनाने थे जो कि बहुत ही ज्यादा मुश्किल लग रहे थे। क्रीज़ पर अजित और रितिक थे। अजित पहले ही बहुत अच्छा खेल रहे थे। 19वें ओवर में जैसे ही रितिक बैटिंग करने आये उसने छकों की बरसात लगा दी। पहली तीन गेंदों पर छकों की हैट्रिक लगा दी। 19वें ओवर में रितिक और अजित ने मिलकर 33 रन बना दिये। लास्ट ओवर में उन्हें चार रन चाहिए थे जोकि उन्होंने बहुत आसानी से बना दिये।

ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप 2023 के लिए रोहित शर्मा सहित इन 5 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की

रितिक ने 11 बॉल्स में 39 रन बनाये जिसमे उसने 6 छके लगाए यानी 36 रन छक्कों की मदद से बना दिये और अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया। T20 में हमे के बार ऐसी नाममुकिन सी पारियाँ देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment