Dream11: BR vs SLK मैच कल सुबह 5:30 बजे खेला जाएगा, इस मैच की सारी ताजा जानकरी हम आपके लिए लेकर आये है। दोस्तों हम आपको बता दें दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आई है और इस मैच को दोनों ही टीमें जितने की पूरी कोशिश करेंगी। अगर SLK की बात की जाए तो वह पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है। और वो इस पोजीशन को बनाये रखने की पूरी कोशिश करेगी। BR और SLK दोनों ही टीम के लिए ये मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपको इस मैच की पिच रिपोर्ट बताने वाले है और साथ ही Dream11 की टीम भी देने वाले है। अब इस मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम जान लेते है।
Dream11: BR vs SLK
मैच की तारीख: 3 सितंबर 2023
मैच का समय: सुबह 5 बजे
मैच: BR vs SLK
मैच का स्थान: केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (वेस्टइंडीज)
जैसा कि हमने आपको बताया कि कल का मैच में दोनों टीम जितने की पूरी कोशिश करेंगी। क्योंकि दोनों ही टीम अपना पिछला मैच जीत कर आई है। BR ने पिछले मैच में JMT के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी और इस मैच में एलिक अथानाज़े शानदार 76 रनों की पारी खेली थी, गेंदबाजी में जैसन होल्डर और क़ैस अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए थे। वहीं SLK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए और TKR को 14 ओवर में ही 113 रन पर ऑल आउट कर दिया। फाफ डु प्लेसिस ने 57 रन, जोहन्सन चार्ल्स ने 37 रन और सिकन्दर राजा ने 32 रन के साथ 2 विकेट भी चटकाए। खैरी पियरे ने बहुत ही शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए और रोस्टन चेज़ ने 2 विकेट चटकाए। लेकिन इस मैच में फाफ डु प्लेसिस नहीं खेलने वाले है। SLK की टीम बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है और वो इस मैच को किसी भी हाल में जाने नहीं देगी वहीं BR भी अपना पिछला मैच जीत कर आई है और वो भी इस मैच में अपना बेस्ट करने की कोशिश करेगी।
पिच रिपोर्ट
दोस्तों ये मैच केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन के स्टेडियम पर खेला जाएगा और यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। पिछले 5 मैच में 62 विकेट गिरे है जिसमें पेसर और स्पिनर को 31-31 विकेट मिले है। इससे पता चलता है कि स्पिनर और पेसर दोनों ही इस मैदान पर अच्छी विकेट निकाल लेते है। BR मैदान के ऊपर 61 रन पीकर भी ऑल आउट हुई है और उसने पिछले मैच में 160 रन का स्कोर भी चेज़ किया था। SLK के पास अच्छी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही है इसलिए कल के मैच में कुछ भी हो सकता है।
Dream11 Team
जोहन्सन चार्ल्स, एलिक अथानाज़े, रोवमैन पॉवेल, शॉन विलियम्स, भानुका राजपक्षे, जैसन होल्डर, रोस्टन चेज़ (vc), खैरी पियरे, सिकन्दर राजा (c), क़ैस अहमद, अल्ज़ारी जोसफ।