T20 एशिया क्वालीफायर मुकाबले में चाइना ने रचा इतिहास, कर दिखाया कुछ ऐसा जो आज तक कोई नहीं कर पाया

T20 एशिया क्वालीफायर में चाइना ऐसे रिकॉर्ड बना रहा है जिसके बारे में आप चौंक जाएंगे। चाइना की क्रिकेट टीम ने कर दिया कुछ ऐसा जो आज तक कोई टीम नहीं कर पाई।

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर बी लीग चल रही है जिसमें 5 देशों की टीमों ने भाग लिया है। लेकिन इस लीग में चाइना का कोई जवाब ही नहीं है, चाइना ने कर दिखाया ऐसा जैसा किसी ने सोचा भी नहीं था। चाइना ने एशिया क्वालीफायर मुकाबले में तो इतिहास ही रच दिया है।

चाइना ने अभी तक दो मैच खेले है और दोनों ही मैचों में 30 का आंकड़ा भी पर नही कर पाई। ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कि कोई टीम इतने कम स्कोर पर ही ऑल आउट हो जा रही है। इसे देखकर लगता है चाइना की टीम बहुत ज्यादा कमजोर है बाकी टीमों के मुकाबले। चाइना के खिलाड़ी किसी भी टीम के आगे टिक ही नहीं पा रहे है।

चाइना ने सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाने नाम कर लिया है। चाइना का पहला मैच मलेशिया के साथ हुआ था जिसमें चाइना केवल 23 रन ही बना पाई थी और दूसरा मुकाबला आज थाईलैंड के साथ हुआ जिसमें चाइना सिर्फ 26 रन ही बना पाई। इसे देखकर लगता है चाइना बहुत जल्दी इस लीग से बाहर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर रच दिया इतिहास, 4 ओवर में 7 विकेट 8 रन एक मेडेन

Leave a Comment