CK vs GAM Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, टॉप पिक्स, Dream11 Team – ECT Portugal T10, 2023

CK vs GAM  ECT Portugal T10, 2023 मैच डिटेल्स:

ECT Portugal T10 टूर्नामेंट का पहला मैच CK vs GAM के बीच में 18 जुलाई को Miranda Municipal Stadium (Portugal) में खेला जाएगा। यह मैच रात को 10 बजे शुरू होगा और इस मैच को लाइव Fancode की एप्लीकेशन पर देख सकते है।

CK vs GAM ECT Portugal T10, 2023 मैच रिकार्ड्स:

18 जुलाई को इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला CK vs GAM के बीच में खेला जाएगा। GAM ने पिछले खेले गए 5 मैचों में से सिर्फ 2 मे जीत हासिल की है वहीं दूसरी तरफ CK ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है फिर भी दोनों ही टीमें इस मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।

पिच रिपोर्ट:

यह पिच बॉलर्स को ज्यादा मदद करने वाली है और इस पिच पर लास्ट 5 मैचों के आधार पर एवरेज स्कोर 76 रहा है। लास्ट पांच मैचों में 51 विकेट गए है जिनमें से पेसर्स को 33 और स्पिनर्स को 18 विकेट मिले है। यह पिच पर पेसर्स को ज्यादा स्पोर्ट करती है।

CK vs GAM हैड 2 हैड रिकार्ड्स:

GAM vs CK का अभी तक 3 बार आमना सामना हुआ है और दोनों के बीच खेले गए मैचों में GAM ने ही जीत हासिल की है, CK को हमेशा हार का ही सामना करना पड़ा है।

पहली इनिंग का औसतन स्कोर:

इस पिच पर पिछले 5 T10 मैचों के आधार पर पहली इनिंग का औसतन स्कोर 88 रहा है।

CK संभावित प्लेइंग 11:

अजहर अंदानी, नीलेश सूर्यवंशी, दीप जोसन, रवि जाखू, लवी सैनी, इब्राहिम मोहम्मद, सुलतानुज़ ज़मान, अब्दुल मोहशीन, टॉम एलन, मनजीत सिंह, मनदीप मॉल।

GAM संभावित प्लेइंग 11:

कुलदीप घोलिया, अंकुश कुमार, अमनदीप खोखर, जितेश कुमार बालकृष्णा, राजेश कुमार बालकृष्णा, राहुल घोलिया, सुमन घिमिरे, वी सिंह विर्क, राणा सरवर, जनक हुमागेन, रेहान खान।

CK vs GAM ECT Portugal T10, 2023 टॉप प्लेयर पिक्स:

कुलदीप घोलिया: कुलदीप ने अपने T10 करियर में 66 मैचों में 1434 रन बनाए है और 80 सर्वाधिक स्कोर है। कुलदीप 181 के बैटिंग स्ट्राइक रेट से खेलते है। इस मैदान पर उन्होंने 10 मैच खेले है और 2012 रन बनाए है। इस मैदान पर मनदीप का सर्वाधिक स्कोर 70 है।

राणा सरवर: राणा ने अपने T10 करियर में 14 मैचों में 320 रन बनाये है और सर्वाधिक 59 है। राणा 219 की बैटिंग स्ट्राइक रेट से खेलते है। राणा में 14 मैचों में 11 विकेट भी लिए है।

अंकुश कुमार: अंकुश ने 29 मैचों में 192 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए है और सर्वाधिक 67 है। अंकुश एक बेहतरीन ऑल राउंडर है और 29 मैचों में 41 विकेट भी लिए है।

अज़हर अंदानी: अज़हर ने 58 मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से 1125 रन बनाए है और सर्वाधिक 118 है।

नीलेश सूर्यवंशी: नीलेश ने 19 मैच खेले है और 143 कि स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए है। नीलेश टीम में ऑल राउंडर की  भूमिका निभाते है और T10 में 15 विकेट भी अपने नाम कर चुके है।

CK vs GAM ECT Portugal T10, 2023 बेस्ट कप्तान और उपकप्तान :

कप्तान: अंकुश, नीलेश
उपकप्तान: कुलदीप घोलिया, राणा सरवर

CK vs GAM ECT Portugal T10, 2023 मैच के संभावित विजेता:

इस मैच में GAM का पलड़ा भारी है वो इस मैच को जीत सकती है। पहले इन दोनों टीमों में बीच तीन मैच खेले गए है और तीनों ही मैचों में GAM ने जीत हासिल की है।

Leave a Comment