T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर रच दिया इतिहास, 4 ओवर में 7 विकेट 8 रन एक मेडेन

T20 क्रिकेट में इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम। 4 ओवर में 8 रज देकर चटका दिए 7 विकेट और एक ओवर मेडेन डाला।

आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर बी मुकाबले में स्याज़रुल एड्रस ने एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले एक मैच में जो सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए गए थे जिसमें कई बॉलर के नाम है। लेकिन स्याज़रुल एड्रस ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है एक मैच में सात विकेट लेकर।

स्याज़रुल एड्रस ने 26 जुलाई को आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर बी मुकाबले में चाइना के साथ हुए मैच में ये रिकॉर्ड बनाया। स्याज़रुल एड्रस मलेशिया के बल्लेबाज है और उसने चाइना के साथ हुए मैच में एक ओवर में 8 रन देकर 7 विकेट चटकाए और एक ओवर मेडेन डाला। चाइना की टीम इस मैच में केवल 23 रन ही बना पाई और मलेशिया ने इस मैच को मात्र 4.2 ओवर में ही जीत लिया।

चाइना और मलेशिया दोनों ही नई टीमें है और क्रिकेट का इतना ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड है और मेलशिया के खिलाड़ी स्याज़रुल एड्रस ने एक मैच में 7 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Read Also: T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर, जान कर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Leave a Comment