Cricket Record: क्रिकेट में कुछ भी असम्भव नहीं है बस खिलाड़ी में क्षमता होनी चाहिए। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब विनोथ रवीन्द्रन ने 28 गेंदों में नाबाद 92 रन बना डाले।
ECI हंगरी T10 लीग चल रही है उसमें हंगरी और पुर्तगाल के बीच मे हुए मुलाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आपको चौंका सकता है। हंगरी के खिलाड़ी ने 28 गेंदों में नाबाद 92 रन बना डाले जिसमें 9 छक्के और 8 चौके शामिल है यानी 86 रन चौकों आउट छकों की मदद से ही बना डाले। विनोथ ने किसी भी बॉलर नही छोड़ा सबको पटक-पटक कर धोया।
हंगरी और पुर्तगाल के बीच मे 16 जुलाई को हुए मैच में पुर्तगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए 7 विकेट में नुकसान पर। जबकि हंगरी के ओपनर बल्लेबाजों ने ही 8 ओवर में मैच को जीता दिया। विनोथ ने 28 गेंदों में 9 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 92 रन बनाए, उसके साथ शेख रसिक ने 24 गेंदों में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 74 रन बना डाले। इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने ही हंगरी की टीम को शानदार जीत दिला दी।
ECI हंगरी लीग में 3 टीमें है स्वीडन पुर्तगाल और हंगरी, जिसमें पॉइंट टेबल में हंगरी तीसरे नम्बर पर है जिसमें हंगरी ने 5 में से सिर्फ दो मे जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें: T10 मैच की सनसनी 4.2 ओवर में जीता मैच, विरोधी टीम नहीं कर पाई 50 का आंकड़ा पार