Darren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report: डरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम वेस्टइंडीज में है और इस पिच पर हमें एक बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है। इस पिच पर स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को मदद मिलती है। लेकिन स्पिनर्स भी इस पिच पर विकेट निकालते है। मैच के शुरू में इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है और बाद में पिच थोड़ी सी स्लो हो जातीहै।
डरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अगर T20 मैच की बात की जाए तो इस पिच पर अभी तक 20 मैच खेले गए है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 142 रन है जोकि ज्यादा नहीं है। इस पिच रिपोर्ट्स हमें पता चलता है कि यह एक लो स्कोरिंग पिच है कैरिबियन प्रीमियर लीग(CPL T20) का पहला मैच SLK vs JAM इसी पिच पर खेला जाएगा।
Darren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
डरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक सबसे ज्यादा स्कोर 209 रन बना है। लेकिन बहुत कम चान्सेस है कि इस पिच पर 200 के पार स्कोर देखने को मिले। क्योंकि यह पिच धीरे धीरे स्लो हो जाती है। इस बात का ध्यान रखना इस पिच पर ये पहला मैच खेला जा रहा है अभी तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इस पिच पर अगर सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो 71 रन है। इससे पता चलता है कि इस पिच पर 100 से नीचे भी स्कोर बन सकता है।
Darren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report – Winning Possibility
इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली या फिर पहले बॉलिंग करने वाली कौन सी टीम जायद मैच जीतती है ये जानना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे हमें पता चल सकता है कि किस टीम के ज्यादा जितने के चान्सेस है। अगर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की बात जाए तो उनके जितने के चान्सेस 63% है। वहीं अगर पहले बॉलिंग करने वाली टीम की बात की जाए तो उनके जितने के चान्सेस 37% है।
ये भी पढ़ें: India vs Ireland Match Pitch Report in Hindi – The Village Pitch Report
इससे इतना तो पता चल गया कि जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी उनके जितने के चान्सेस बहुत ज्यादा है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम इस पिच पर कम ही मैच जीतती है। अगर पहले बेटिंग करने वाली टीम थोड़ी सी कमजोर है तभी वह मैच हारेगी नहीं तो वो जीतेगी ही।
डरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग ही करना चाहेगी, ऐसा यहां की पिच रिपोर्ट कहती है। लेकिन ऐसी बात नहीं है कि बाद में बैटिंग करने वाली मैच नही जीतती। अगर टीम में अच्छे खिलाड़ी है और टीम मज़बूत है तो वो भी मैच निकाल सकती है।