ड्रीम 11 सच में 1 करोड़ रुपये देता है, ड्रीम 11 का काला सच खेलने से पहले जरूर जान लें

अगर आप भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेलते है या खेलने की सोच रहे है तो ड्रीम 11 पर टीम बनाने से यह जरूर पड़ ले। आज हम आपको बताने वाले है की ड्रीम 11 का काला सच क्या है। क्या ड्रीम 11 सच में लोगों को करोड़पति बनाता है या फिर ये फ्रॉड कर रहा।

ड्रीम 11 एक प्रसिद्ध ऍप्लिक्शन है जिस पर क्रिकेट कबड्डी या पगिर फुटबाल में टीम बनाकर हम पैसे जीत सकते है। सबसे ज्यादा ड्रीम 11 पर लोग क्रिकेट खेलते है क्योंकि क्रिकेट लीग में 49 रुपये में 1 करोड़ रुपये तक जीता जा सकता है। जिसमें पहला रैंक लेन वाले को 1 करोड़ रुपये गारंटेड मिलते है। इसी कारण से सबसे ज्यादा लोग ड्रीम 11 क्रिकेट की टीम बनाकर खेलते है।

ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए दोनों टीम से 11 खिलाड़ियों को चुनना होता है। इसमें पॉइंट सिस्टम होता है, जैसे कि बैटिंग के एल्ग पॉइंट्स मिलेंगे और बोलिंग के अलग पॉइंट्स। अगर आपकी टीम में वो सारे खिलाड़ी आ जाते है जिनके पॉइंट्स सबसे ज्यादा है तो आप 1 रैंक पर आ जाएंगे। पहले रैंक पर आने वाले को ज्यादातर 1 करोड़ रुपये का ही प्राइज मिलता है, जिसमे 49 रुपये की एंट्री रहती है।

अब आपके मन में ये विचार जरूर आता होगा कि क्या ड्रीम 11 सच में 1 करोड़ रुपये देता भी है या नहीं। क्योंकि जैसे ही मैच शुरू होता है आपका रैंक टॉप पर होता है और जैसे-जैसे मैच काज बढ़ता है आपकी रैंक कम होने लगती है। तब आपको लगता होगा शायद ड्रीम 11 गलत है जानबूझकर 1 करोड़ रुपये दिखाता है पर देता नही है। आपके ये भी लगता होगा कि कहीं ड्रीम 11 बाद में अपनी टीम बनाकर खुद ही 1 करोड़ रुपये नही रख लेता।

आज हम ड्रीम 11 काला सच आपको बताने वाले है। ड्रीम 11 सच मे लोगों को 1 करोड़ रुपये देता है। ये सच है कि ड्रीम 11 खेल कर आप करोड़पति बन सकते है। इसके लिए आपका रैंक 1 आना चाहिए और रैंक 1 आने की पॉसिबिलिटी 1 फीसदी से भी कम है। ड्रीम 11 पर आपकी तरह लाखों लोग खेलते है उनमें से वही 1 करोड़ जीतेगा जिसकी टीम सबसे बेस्ट बनेगी। ड्रीम 11 पर सबसे बेस्ट टीम बनाने के लिए आपको थोडी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स पता होने चाहिए और पिच रिपोर्ट। जो प्लेयर अच्छा खेल सकते है वो आपकी टीम में जरूर होने चाहिए।

सबसे खास बात जो आपको टीम बनान्ते समय ध्यान में रखनी है कप्तान और उप कप्तान का चुनाव। क्योंकि कप्तान के आपको दोगुना पॉइंट्स मिलेंगे और उप कप्तान के डेढ़ गुना पॉइंट्स मिलेंगे। कप्तान और उप कप्तान अगर आपकी टीम में सही होंगे तो ये आपको हारी हुई बाज़ी भी जीता सकते है।

ड्रीम 11 सच मे लोगों को पैसा देता है। आपने कर बार न्यूज़ में भी देखा होगा कि ड्रीम 11 खेल कर जीता 1 करोड़। ड्रीम 11 पर समझदारी और जिमेदारी से ही खेलें, क्योंकि इसकी आपको लत भी लग सकती है।

Leave a Comment