Dream11 पर अगर सही तरीके से टीम बनाये तो जितना आसान हो जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को टीम बनाने का सही तरीका नहीं पता, कि किस तरह से टीम बनाई जाए। ड्रीम11 एक प्रसिद्ध एप्लिकेशन है जिस पर हम टीम बनाकर खेलते है। और हमारे पास मौका होता है यहां पर 1 करोड़ जितने का। एक करोड़ देखकर हर कोई Dream11 पर बिना सोचे समझे खेलने लग जाता है।
अगर Dream11 पर टीम बनाकर खेलना चाहते हो तो पहले समझ लो की ये कैसे काम करता है। ड्रीम11 पर जितने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी जिससे कि आपके पॉइंट्स सबसे ज्यादा आये और आपकी रैंक 1 आये। Dream11 पर बहुत सारी मेगा लीग और स्माल लीग चलती रहती है। लेकिन dream11 पर बड़ा प्राइस पॉपुलर लीग्स पर ही मिलता है।
Dream11 पर टीम बनाने का आसान तरीका है पहले खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से जान लो कि कौन सा खिलाड़ी कैसा परफॉर्मेंस करता है। और फिर उसके बाद ही टीम बनाओ। अगर बिना सोचे समझे टीम बनाओगे तो उसका कोई फायदा नहीं होगा। पिच रिपोर्ट के बारे ने जान लो कि वहां पर ज्यादा स्कोर बनता है या कम स्कोर बनता है। पिच पर पेसर्स को ज्यादा विकेट मिलते है या स्पिनर्स को। ये सारी जानकारी पता होना बहुत जरूरी है, उसी के बाद टीम बनाएं।
Read Also: Ind vs Wi Dream11: ये 5 धाकड़ खिलाड़ी मचाएंगे धूम, भूलकर भी इन्हें इग्नोर मत करना