DV-W vs DT-W मैच आज सुबह 9:30 AM पर अमीनगांव क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आज हम इस मैच की परडिक्शन करने वाले है कि कौन से ऐसे प्लेयर है जो इस मैच में अच्छा कर सकते है। ये भी जानेंगे कि की कौन से खिलाड़ी को ड्रीम11 की टीम में कप्तान एंव उप कप्तान बनाया जा सकता है।
अगर एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनानी है तो पिच रिपोर्ट पता होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस मैच की पिच रिपोर्ट भी बताने वाले है कि आज मैच में बल्लेबाजों या फिर गेंदबाज़ों का दबदबा रहने वाला है। फिर अंत मे हम आपको आक के मैच की ड्रीम11 टीम देंगे, जिसमें ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करेंगे जो हमें रैंक 1 दिला सके।
DV-W vs DT-W टीम परफॉर्मेंस
अगर दोनों टीम की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो दोनों ही टीम बहुत अच्छी फॉर्म में है। पिछले 5 मैच में से DV-W और DT-W दोनों ने ही 4-4 मैच जीते है। DV-W vs DT-W का दो बार आमना सामना हुआ है और दोनों ने ही 1-1 बार जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट
अमीनगांव की पिच पर पिछले 5 मैच का एवरेज स्कोर 81 है, जिससे पता चलता है कि आज के मैच में भी कम ही स्कोर देखने को मिलेगा। पिछले 5 मैच में टोटल 35 विकेट गए है जिसमें से पेसर को 20 और स्पिनर को 15 विकेट मिले है। इस पिच पर पेसर के अच्छा स्पोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…वर्ल्ड कप से पहले हैरी ब्रूक का कहर, 18 गेंद में कूट डाले 86 रन
दोनों ही टीम आज के मैच में भी पिछले मैच वाली टीम के साथ ही जाना चाहेगी। बहुत कम चान्सेस है कि दोनों ही टीम इस मैच में कोई बदलाव करेगी। अब हम जान लेते है कि ड्रीम11 टीम में किस खिलाड़ी को कप्तान एंव उप कप्तान बनाया जाए।
- हेमलता पाएंग
- देबोश्री कोंवर
- शांति राय
इन तीन प्लेयर को कप्तान एंव उप कप्तान बनाया जा सकता है। इन प्लेयर की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी है और अगर आप एक से ज्यादा टीम बना रहे है तो इन कप्तान को रोटेट कर सकते है।
ड्रीम11 टीम में बस उन्हीं प्लेयर को रखें जो हमें अच्छे पॉइंट दें सके, हमने जो ड्रीम11 प्लयेर को अपनी टीम में रखा है वो सभी अच्छी फॉर्म में है। ये एक ऐसा मैच है जिसमें रैंक 1 भी लाया सकता है। हमारी इस ड्रीम11 टीम को ध्यान से देख लें और इसी टीम के साथ आप भी जा सकते है।
