इंडिया और वेस्टइंडीज मैच में Dream11 टीम बनाने का आसान तरीका, ऐसे बनाओ टीम रैंक 1 लाने से कोई नहीं रोक सकता

बहुत से लोग इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे t20 मैच में फैंटेसी एप्लिकेशन पर टीम बनाकर खेलने वाले है। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में दूसरा t20 मैच 6 अगस्त को रात 8 बजे खेला जाएगा। Ind vs Wi मैच में अगर आप एक बेस्ट Dream11 टीम बनाना चाहते है जिससे कि आपकी रैंक 1 आये तो आपको टीम बनाई से कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा।

अगर आप तुक्के से कोई भी 11 खिलाड़ी लेकर अपनी टीम बनाओगे तो हो सकता है कि आपको एंट्री भी वापिस न आये। इसलिए टीम बनाने से पहले खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देख लेना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी अच्छा कर रहा है। हमें खिलाड़ियों के पिछले 5 या 10 मैच के रिकॉर्ड देखने चाहिए और जो खिलाड़ी 10 में से 7 मैच में अच्छा कर रहा है उसे अपनी Dream11 टीम में रखो।

इसके साथ ही हमें पिच रिपॉर्ट का भी ध्यान रखना है कि मैच किस पिच पर होने वाला है। हमें पता होना चाहिए कि ये बैटिंग पिच है या फिर बॉलिंग पिच। अगर पिच पर ज्यादा सकर नहीं बनता है तो हमें ज्यादा बॉलर को अपनी dream11 टीम में रखना चाहिए। इसके बारे में भी देख ले कि पिच पर पेसर्स को ज्यादा विकेट मिलते है या स्पिनर्स को, ये भी बहुत जरूरी है।

अगर पिच पर ज्यादा स्कोर बनता है तो अपनी Dream11 टीम में ज्यादा बल्लेबाज रखें और उन्हें ही कप्तान और उप-कप्तान बनाएं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अगर टीम बनाओगे तो आप जरूर रैंक 1 लेकर आ सकते हो। अगर तुक्के से टीम बनाओगे तो फिर कोई फायदा नहीं है।

पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस काम करती है ये आपने इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में देखा होगा। इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच जिस पिच पर हुआ था वो एक लो स्कोरिंग पिच थी और वहां पर ज्यादा स्कोर नहीं बन पाया। इसलिए अपनी Dream11 टीम बनाने से पहले सभी चीज़ों को अच्छे से देख लें।

Leave a Comment