Global T20 Canada: टाइगर्स ने जगुआर्स को दी करारी मात, शाकिब अल हसन ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों से मचाई तबाही

Global T20 Canada: टाइगर्स ने पहले ही मैच में जगुआर्स के खिलाफ 5 विकेटों से जीत हासिल की। शाकिब अल हसन बने इस जीत के हीरो, बैटिंग और बॉलिंग दोनों से मचाई तबाही।

ग्लोबल T20 कनाडा के तीसरा मैच सूरी जगुआर्स और मोंट्रियल टाइगर्स के बीच में खेल गया। जगुआर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर और जगुआर्स के सब बड़े दिगज्ज खिलाड़ी नहीं टिक पाए जगुआर्स के सामने। इफ़्तिख़ार अहमद ही नाबाद 40 रन का बड़ा स्कोर कर पाए,  कई सभी खिलाड़ी इससे कम ही रन बना पाए। टाइगर्स की तरफ से महक़ील अल हसन ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। टाइगर्स की तरफ ने शाकिब अल हसन ने 13 बॉल्स में शानदार 26 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है। जगुआर्स को बॉलर्स ने टाइगर्स के बल्लेबाज़ों को नहीं चलने दिया, और किसी भी खिलाड़ी को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। टाइगर्स ने पॉइंट टेबल में नंबर एक पर जगह बना ली है।

Leave a Comment