Global T20 Canada: वूल्व्स ने पैंथर को दी करारी मात, लोगन वैन बिक बने जीत के हीरो

Global T20 Canada: टूर्नामेंट का पहले मैच में वूल्व्स ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है। लोगन ने फके ही मैच में चटकाए 4 विकेट।

ग्लोबल T20 टूर्नामेंट का पहला मैच आज वूल्व्स और पैंथर के बीच मे खेला गया। पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन बनाए और अपने सारे विकनेट गवां दिए। पैंथर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया। सिर्फ आज़म खान ने 65 रनों की शानदार पारी खेली बाकी कोई भी प्लेयर वूल्व्स के आगे नहीं टिक पाया। लोगन ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये।

दूसरी इनिंग में वूल्व्स खेलने आयी और उन्होंने 9 ओवर में ही मैच को D/L मेथड से जीत लिया। 9 ओवर में वूल्व्स ने 99 रन बना दिये थे 1 विकेट के नुकसान पर उसके बाद मौसम खराब होने की से आगे का मैच शुरू नहीं हो पाया और वूल्व्स ये मैच 44 रन से जीत गयी। वूल्व्स की तरफ से उस्मान खान केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद एरोन और मार्क ने पारी को संभाला और अपनी टीम को शानदार शानदार जीत दिलाई।

Leave a Comment