आज हम GOD vs CSR मैच की परडिक्शन करेंगे और बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी आपको आज का मैच जीता सकते है। आपको बस कुछ चीजों को फॉलो करना है जो हम आपको आगे बताने वाले है। हम आपको आज के मैच की सारी ताजा जानकारी देंगे, जिसमें पिच रिपोर्ट से लेकर मैच की सारी डिटेल होगी। इसके साथ ही हम आपको Dream11 की टीम भी बनाकर देंगे। हम आपको ये भी बताएंगे कि इस मैच में ऐसे कौन से खिलाड़ी है जिन्हें कप्तान और उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
GOD vs CSR Cricket Match Detail
GOD vs CSR मैच आज दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। अगर इनके पिछले 5 मैच की बात की जाए तो GOD ने 2 मैच और CSR ने 3 मैच जीते है। दोनों टीम का सिर्फ 1 बार आमना सामना हुआ है और उस मैच को GOD ने जीत लिया था। आज का मैच वैसे तो कोई भी टीम जीत सकती है लेकिन हम अपनी Dream11 टीम पिच रिपोर्ट को देखते हुए बनाएंगे।
GOD vs CSR Cricket Match Pitch Report
GOD vs CSR का मैच आज Dr. Y. S. Rajashekhara Reddy Cricket Stadium में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है और इस पिच पर एवरेज स्कोर 160 है। अगर पिछले 5 मैच में देखा जाए तो 59 विकेट गए है जिसमें से 37 विकेट पेसर ने और 22 विकेट स्पिनर ने लिए है। इस पिच रिपोर्ट से पता चलता है कि हमें आज के मैच में 150 से 180 तक स्कोर देखने को मिल सकता है।
GOD vs CSR Dream11 Team Captain and Vice Captain Selection
अब हम आज के मैच के लिए पहले कप्तान और उप-कप्तान को सलेक्ट करेंगे उसके बाद पूरी Dream11 की टीम बनाएंगे। प्लेयर की परफॉर्मेंस के देखते हुए इन खिलाड़ियों कप कप्तान एवं उप-कप्तान बनाया जा सकता है:
1) K Sasikanth
2) T Vijay
3) G Mallikarjuna
4) C Stephen
ड्रीम11 की परडिक्शन के लिए टेलीग्राम जॉइन करें – Join Telegram
GOD vs CSR Dream 11 Team Prediction
अब हम आज के मैच GOD vs CSR के लिए Dream11 टीम बनाने वाले है। हमने कप्तान और उप-कप्तान के लिए खिलाड़ियों को सलेक्ट कर लिया है। अब जो भी खिलाड़ी बहुत अच्छी फॉर्म में है हम उन्हें अपनी Dream11 टीम में शामिल कर लेंगे।
