हार्दिक पांड्या की बदकिस्मती, ईशान किशन का छुटा कैच आउट हुए पांड्या

हार्दिक पांड्या की किस्तम ने साथ नही दिया और गलती से हो गए रन आउट। ईशान किशन ने मारा शॉट और कैच भी छुटा लेकिन आउट हो गए पांड्या।

इंडिया ने पहला वनडे तो वेस्टइंडीज से जीत लिया लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसका खामियाजा हार्दिक पांड्या को भूकतना पड़ा। इंडिया के टॉप के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर प्रमोट किया गया ताकि वो खुद को थोड़ा फॉर्म में ले आये। लेकिन हार्दिक इस मौके का बखूबी फायदा नही उठा पाए और बदकिस्मती से रन आउट हो गए।

जब हार्दिक पांड्या खेलने आये तो उस वक्त उसके साथ क्रीज़ पर ईशान किशन मौजूद थे। ईशान किशन बैटिंग करते हुए एक शॉट मारा जिससे कि वो कैच आउट हो सकते थे लेकिन बॉलर से साथ शूट गया और बॉल सीधा विकेट पर जा लगी। जैसे ही बॉल विकेट पर जा लगी वेस्टइंडीज ने आउट की अपील कर दी और जब फैसला थर्ड अंपायर के पास चला गया। थर्ड अंपायर ने हार्दिक को आउट दे दिया क्योंकि वो क्रीज़ से थोड़ा सा बाहर थे।

कल के मैच में कैच तो ईशान किशन का छुटा लेकिन बदकिस्मती से रन आउट हार्दिक पांड्या हो गए। कल के मैच में ईशान किशन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और इंडिया को छोटे स्कोर को चेज़ करने में बहुत मदद की।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की वेस्टइंडीज से वनडे जितने में हुई हालत खराब, वर्ल्ड कप में होगा क्या हाल

Leave a Comment