वर्ल्ड कप से पहले द हंड्रेड में हैरी ब्रुक कहर बनकर बरस पड़े और 6 छक्कों और चौकों की जड़ी लगा दी। हैरी ब्रूक इंग्लैंड के एक युवा खिलाड़ी है और द हंड्रेड लीग में नॉर्थन सुपरचार्जेस की तरफ से खेलते है। ब्रूक ने वेल्श फायर के खिलाफ तूफानी पारी खेली और सिर्फ 18 गेंद में ही 86 रन बना डाले जिसमें 7 छक्के और 11 चौक शामिल है।
नॉर्थन सुपरचार्जेस और वेल्श फायर के बीच खेले गए मैच में भले ही नॉर्थन सुपरचार्जेस की हार हुई। लेकिन हैरी ब्रूक की तूफानी बलेबाजी देखकर हर कोई हिल गया। दरसल हैरी ब्रूक ने 42 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 86 रन तो छक्कों और चौकों की मदद से ही बना डाले।
ब्रूक ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए यानी 18 गेंद में ही 86 रन कूट डाले। बाकी 24 गेंद में 19 रन ब्रूक ने पिच पर भागकर लिए। ब्रूक ने तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया लेकिन वो अपनी टीम को नहीं जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में 20 साल के युवा खिलाड़ी को मिली जगह, एशिया कप से करेंगे अपना वनडे डेब्यू