मेगा लीग क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन का तूफानी शतक, 250 की स्ट्राइक रेट से खेली नाबाद पारी

मेगा लीग क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली और चौकों और छक्कों की लगा दी झड़ियाँ। हेनरिक क्लासेन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। आईपीएल में भी हेनरिक क्लासेन ने कुछ शानदार पारियाँ खेली है।

मेगा लीग क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन सिएटल ओरकस की तरफ से खेलते है। 26 जुलाई को ओरकस का मैच न्यूयॉर्क के साथ था जिसमें ओरकस ने 2 विकेट से मैच को जीत लिया। इस जीत का सारा श्रेय हेनरिक क्लासेन को ही जाता है। न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे 8 विकेट के नुक्सान पर और ओरकस ने इस टारगेट को 19. 2 ओवर में पूरा कर लिया।

ओरकस की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 7 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। ओरकस की तरफ से बस दो ही खिलाड़ियो ने अच्छा प्रदर्शन किया हेनरिक क्लासेन और नौमान अनवर।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का वनडे में नहीं चला बल्ला, क्या मचा पाएंगे वर्ल्डकप में हल्ला

Leave a Comment