EN-W vs SL-W मैच में Dream11 टीम कैसे बनाएं? किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उप-कप्तान जानिए मैच से जुड़ी सटीक जानकारी

Dream11: EN-W vs SL-W के बीच में 7 मैच की T20 सीरीज चल रही है और इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके है। इंग्लैंड वूमेन ने 1 मैच और श्रीलंका वूमेन ने 2 मैच जीते है। इस सीरीज का चौथा मैच भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि जितने वाली टीम कैसे बनाएं तो आप सही जगह पर आए हो। बहुत से लोग Dram11 टीम बनाते है लेकिन बहुत ही कम लोग जीतते है। इसकी वजह यह है कि लोगों को टीम बनाने का सही तरीका नहीं पता। अगर आप भी Dream11 टीम बनाने का सही तरीका जानना चाहते है तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए आपको सब समझ आ जायेगा। इसके साथ ही हम मैच की सटीक जानकारी आपको देने वाले है जैसे कि पिच रिपोर्ट और Dream11 टीम भी आपको बनानकर देंगे।

Dream11: EN-W vs SL-W Match Detail

Match: EN-W vs SL-W
Date: 6 September 2023
Time: 10:30 PM
Venue: The Incora County Ground, Derby (England)

इंग्लैंड वूमेन बनाम श्रीलंका वूमेन की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो श्रीलंका वूमेन ज्यादा अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है। क्योंकि इंग्लैंड ने सिर्फ एक मैच जीता है वो भी D/L रूल की वजह से जीता है क्योंकि उस मैच में बारिश आ गयी थी नहीं तो शायद श्रीलंका वो वाला मैच भी जीत जाती। अब इस मैच की पिच रिपोर्ट भी देख लेते है।

EN-W vs SL-W Pitch Report in Hindi

The Incora County Ground पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है और 117 रन एवरेज स्कोर है। इससे पता चलता है कि ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलने वाला है। इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैच में 51 विकेट गए है, पेसर को 29 और स्पिनर को 21 विकेट मिले है।

Dream11 Team EN-W vs SL-W Captain and Vice Captain Selection

अक्सर लोग Dream11 की टीम तो ठीक बना लेते है लेकिन कप्तान एंव उप कप्तान बनाने में गलती कर देते है जिससे कि उनकी जितने वाली टीम खराब हो जाती है। कप्तान एंव उप कप्तान बहुत ही ध्यान से बनाएं। अक्सर लोग उन्हीं को कप्तान बना देते है जिन्होंने पिछले मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दिए होते ही यहीं हम सबसे बड़ी गलती कर देते है। क्योंकि वो अगले मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट नही दे पाते। इसलिए हमेशा उसी खिलाड़ी को कप्तान बनाएं जो पिछले मैच में तो कम पॉइंट दे पाया लेकिन वो अच्छा खिलाड़ी है और ज्यादा पॉइंट दे सके। एक बात और भी ध्यान रखें पिच रिपोर्ट को भी जरूर देखें इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टीम बनाये तो निश्चित जीत आपकी होगी।

आपके लिए एक Dream11 टीम बनाई है लेकिन टॉस के बाद इसमें कुछ बदलाव जरूर कर लेना।

EN-W vs SL-W मैच में Dream11 टीम कैसे बनाएं? किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उप-कप्तान जानिए मैच से जुड़ी सटीक जानकारी
EN-W vs SL-W मैच में Dream11 टीम कैसे बनाएं? किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उप-कप्तान जानिए मैच से जुड़ी सटीक जानकारी

Leave a Comment