एशिया कप शुरू हो गया है और इसमें Dream11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जितने का सुनहरा मौका है। लेकिन आपके भी मन मे सवाल होगा कि हम टीम तो बनाते है लेकिन 1 करोड़ रुपये कैसे जीतें? कैसे एशिया कप में रैंक 1 वाली टीम बनाई जाए। बहुत से लोग क्या करते है व्व पिछले मैच में देखते है कौन से खिलाड़ी ने जायद रन या ज्यादा विकेट ली बस अगले मैच में भी बिना सोचे समझे उसी खिलाड़ी को कप्तान एंव उप कप्तान बना देंगे। ऐसा बहुत कम होता है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दिए वो अगले मैच में भी सबसे ज्यादा पॉइंट दे।
Dream11 पर टीम बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि टीम में कौन से बेस्ट बल्लेबाज, ऑल राउंडर और गेंदबाज है जो सबसे ज्यादा पॉइंट डर सकते है। उन्हें अपनी टीम में जरूर रखें उसके साथ ही उन्हीं में से कप्तान एंव उप कप्तान बन बनाना है। Dream11 पर सब्स मुश्किल काम है कप्तान एंव उप कप्तान बनाना। 90% लोग कप्तान एंव उप कप्तान बनाने में ही गलती कर देते है और फिर सोचते है कि आज हम 1 करोड़ रुपये जीत जाएंगे।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि बहुत से लोग क्या करते है वो उसी खिलाड़ी को कप्तान एंव उप कप्तान बना देंगे जिसने पिछले पैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दिए होंगे। ये गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी होगी। आपने भी देखा होगा वो अगले मैच में बस इतने ही पॉइंट दे पाते है जिससे कि वो ड्रीम टीम में आ जाये।
ये में आपको लाइव उदाहरण के साथ बता देता हूँ जैसे कि शाहीन अफरीदी ने नेपाल के खिलाफ सिर्फ एक ही विकेट लिया और भारत के खिलाफ 4 विकेट चटकाए, तो ये सब हमें पहले ही परडिक्ट करना होगा कि कौन सा प्लेयर कैसा कर सकता है। इसलिए Dream11 टीम बनाते समय ये गलती कभी भी न करें।
Dream11 टीम बनाते समय पिच रिपोर्ट जरूर देख लें क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा के बैटिंग पिच है या फिर बॉलिंग पिच है। अगर आप बॉलिंग पिच में बल्लेबाज को कप्तान बना डोज तब तो आप वैसे ही हार गए। इसलिए टीम बनाने से पहले पूरी रिसर्च जरूर करें।
फाइनल Dream11 टीम टॉस के बाद ही बनाएं, क्योंकि उस समय आपको दोनों टीम का बैटिंग आर्डर मिल जाएगा जिससे टीम बनाने में बहुत ही ज्यादा आसानी होगी। जैसे हो टॉस होता है हमें पता चल जाता है कि कौन सा खिलाड़ी कब खेलने के लिए आएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि टॉप के खिलाड़ी ही मैच को जीता देते है, तो आप एक से ज्यादा टीम बनाकर भी जा सकते है। फिर आपके रैंक 1 लाने के चान्सेस और भी बढ़ जाएंगे।