Dream11: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 ODI मैचों की सीरीज चल रही और इस मैच में Dream11 की टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत सकते है। इस सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा, अगर आप भी इस मैच में एक करोड़ वाली टीम बनाना चाहते है तो जो भी में आपको बताने वाली हूँ उसे ध्यान से पढ़ लो। मैं आपको Dream11 की टीम भी बिल्कुल फ्री में देने वाला हूँ और ये भी बताऊंगा की आप उस टीम से कैसे रैंक 1 लाने वाली टीम बना सकते है। अब हम मैच की कुछ जरूरी जानकारी देख लेते है जिससे की हमारी 1 करोड़ रूपये की टीम बनाने में थोड़ी सी आसानी हो जाएगी।
SA vs AUS Match Details
मैच: SA vs AUS
तारीख: 7 सितंबर 2023
समय: शाम 4 बजकर 30 मिनिट पर
मैच का स्थान: मंगौंग, ओवल ब्लोमफ़ोन्टेन, साउथ अफ़्रीका
जैसा कि मैंने आपको बताया कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मैचों की ODI सीरीज चल रही है। इस सीरीज में 3 T20 मैच पहले ही खेले जा चुके है जो तीनों ही ऑस्ट्रेलिया ने जीते है। अब 5 मैचों की ODI सीरीज शुरू हो रही है जिसका पहला मैच आज शाम को 4:30 पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने T20 सीरीज तो अपने नाम कर ली है अब ODI ODI सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका ODI सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी ताकि वो अपने ही होमग्राउंड पर दोनों सीरीज न हार सके। आज का मैच बहुत ही ज्यादा शानदार होने वाला है।
SA vs AUS Pitch Report in Hindi
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट को देखा जाए तो इस पिच पर पेसर को बहुत ही ज्यादा अच्छा स्पोर्ट मिलता है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 281 रन है इससे पता चलता है कि 300 के आसपास स्कोर भी देखने को मिल जाएगा। पिछले 5 मैच में 77 विकेट गिरे है जिसमें से पेसर ने 52 और स्पिनर ने 25 विकेट लिए है। Dream11 टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में Dream11 टीम बनाकर कैसे जीतें 1 करोड़ रुपये?
आज के मैच में 1 करोड़ रुपये जितना है तो जो मैंने आपको बताया उसका ध्यान रखना, पिच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए ही अपनी Dream11 की टीम बनाना। अक्सर Dream11 की टीम में एक बड़ी गलती देखी जाती है वो है कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन। इसके सलेक्शन में ही सबसे बड़ी गलती होती है ज्यादतर लोग क्या करते है जिस खिलाड़ी ने पिछले मैच में सब्स ज्यादा पॉइंट दिए उसे ही बना देते है। ये बिल्कुल गलत है ऐसा नहीं करना है।
जिसने उससे पिछले मैच में या फिर पिछले 5 मैच में अच्छा किया है उसे ही अपनी टीम में रखें और कप्तान एंव उपकप्तान भी बनाएं। अब मैं एक Dream11 की टीम दे रहा हूँ इसे ध्यान से देख लो और अगर एक करोड़ जितना है तो इसमें टॉस के बाद एक या दो बदलाव जरूर कर लेना।

निवेदन: इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी लत लग सकती है। क्योंकि इसमें टीम बनाकर खेलना बहित ही ज्यादा आसान है। कृप्या करके जिम्मेदारी से और स्वयं के जोखिम पर ही खेलें। हमारा इस लेख को लिखने का मकसद आपको इस मैच के बारे में जानकारी देने का है।