ICC World Cup 2023 Qualifire: किसने मेरी बाज़ी, कौन ले गया सबसे ज्यादा विकेट, जानकर चौंक जाएंगे

ICC World Cup 2023 Qualifire मुकाबले चल रहे है जिसका फाइनल आज 9 जुलाई 2023 को श्री लंका और नीदरलैंड के बीच में खेला जाएगा। क्वालीफायर मैच में बहुत से खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन बोलिंग में इन खिलाड़ियों ने की है शानदार परफॉर्मेंस।

ICC World Cup 2023 Qualifire मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट Wanindu Hasranga ने लिए है। Hasranga ने शानदार बोलिंग करते है इस टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए है। दूसरे नंबर पर भी श्री लंका के ही खिलाड़ी Maheesh Theekshana है। Theekshana ने भी बहुत अच्छी बोलिंग का प्रदर्शन किया और 17 विकेट अपने नाम किये है। आज श्री लंका फाइनल मैच भी खेलने वाली है तो अभी ये खिलाड़ी और विकेट्स अपने नाम कर सकते है।

तीसरे नंबर पर जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट ली है वो नीदरलैंड का खिलाड़ी है। नीदरलैंड का फाइनल मैच आज श्रीलंका के साथ होने वाला है तो ये खिलाड़ी आज कुछ और विकेट्स भी निकाल सकता है। Bas De Leede ने भी बहुत शानदार बोलिंग की है है और इस टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए है।

चौथे नंबर पर इस लिस्ट में 3 खिलाड़ियों के नाम है, इन तीनों खिलाड़ियों ने 14-14 विकेट अपने नाम किये है। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी Chris Greaves, ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी Richard Ngarava, और ओमन के खिलाड़ी Bilal Khan सभी ने 14-14 विकेट्स लिए है। ओमन की टीम ने सुपर सिक्स में तो अपनी जगह बना ली थी पर सुपर सिक्स में एक भी मैच नही जीत पाई।

Leave a Comment