Dream 11 में अगर आपको करोड़पति बनना है तो आपको कुछ नियमों को फॉलो करना होगा जो आज हम आपको बताने वाले है। अगर आपने इन नियमों को अच्छे से फॉलो कर लिया तो आपको करोड़पति बनने से कोई नही रोक सकता।
Dream 11 में करोड़पति बनने का सीक्रेट
ड्रीम 11 में हर कोई करोड़पति बनने के लिए खेलता है पर आपकी तो उसमें जोइनिंग एंटरी ही आती होगी या फिर वो भी नही आती। Dream 11 में अगर आपको बड़ा अमाउंट जितना है तो आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना होगा। ज्यादातर लोग क्या करते है बस बिना सोचे समझे तुक्के से टीम बना देते है और सोचते है कि वो आज तो पक्का करोडों जीत जाएंगे। जब मैच खत्म होता है तो बस उन्हें जोइनिंग एंट्री से ही संतुष्ट करने पड़ता है। हम आपको नीचे कुछ चीज़ें बता रहे है इन्हें अच्छे से फॉलो करके टीम बनाये।
खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस
जब भी आप टीम बनाओ तो खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर जरूर ध्यान दें। कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और कौन सा खिलाड़ी खराब फॉर्म में है ये आपको पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आपको जितना है तो खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस का आपको पता होना चाहिए।
खिलाड़ियों के रीसेंट रिकार्ड्स
खिलाड़ियों के रीसेंट रिकार्ड्स के बारे मे भी आपको पता होना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी कितने रन बना रहा है और कौन सा खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहा है। किस खिलाड़ी में अच्छा करने की क्षमता है। खिलाड़ियों के रीसेंट रिकार्ड्स से आपको पता चल जाएगा कि कौन कौन से खिलाड़ियों को टीम में रखना है।
पिच रिपोर्ट
मैच कौन सी पिच के ऊपर हो रहा है ये भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि पिच से आपको बहुत ज्यादा जानकारी मिलेगी जो आपको जीत के करीब ले जाएगी। आपको ये पता हिना चाहिए कि इस पिच पर ज्यादा रन बनते है या कम, अगर हाई स्कोरिंग पिच है तो हमे जायद फोकस बैट्समैन के ऊपर करना है और अगर कम स्कोर वाली पिच हुई तो हमे जायद फोकस बौलर्स के ऊपर करना है। इन सब चीज़ों की जानकारी से आपकी टीम बहुत बढ़िया बनेगी।
कप्तान और उप कप्तान का चुनाव
टीम बनने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण काम है वो है कप्तान और उप कप्तान का चुनाव करना। ऊपर जो आपको बताया आपने वो सब आपने अच्छे से फॉलो कर लिया, अगर आपके कप्तान और उप कप्तान सही नही बनाये तो आप जीती हुई गेम भी हर जाओगे। आप सभी को पता ही होगा कि कप्तान के हमे दोगुना पॉइंट मिलते है और उप कप्तान के डेढ़ गुना पॉइंट मिलते है। इसलिए कप्तान और उपकप्तान पूरी बाज़ी को पलट सकते है।
कप्तान आपको उस खिलाड़ी को बनाना है जो ज्यादा रन बनाए या ज्यादा विकेट ले, या फिर एक जो रन भी बनाये और विकेट भी ले। अब आप सोच रहे होंगे इसके बारे में हमे कैसे पता चेलगा, तो अगर आपने ऊपर दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पड़ा होगा तो आपको पता चल जाएगा की कोन रन ज्यादा बनाएगा या फिर को ज्यादा विकेट लेगा।
आपको और ज्यादा आसान करने के लिए हम आपको बता देते है कप्तान और उप कप्तान के लिए आपको खिलाड़ी की परफॉर्मेंस, उसके पिछले मैचेस के रिकॉर्ड, और पिच रिपोर्ट ये सब पता होना चाहिए। अगर आपने इन सभी चीज़ों को फॉलो कर लिया तो आपको Dream 11 पर करोड़पति बनने से कोई नही रोक सकता।