T10 मैच में प्रियकांत ने दिखाया अपना जलवा और कर दिया नामुमकिन कारनामा

T10 मैच में हमे के बार ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जो नामुमिकन सा लगता है। ऐसा ही कुछ कारनामा प्रियकांत ने कर दिखाया। T10 मैच में हर प्लेयर आते ही मारने की कोशिश करता है ताकि एक अच्छा स्कोर बना सके। उसी के चक्कर मे उनके विकेट भी उड़ जाते है। विकेट भी वही बॉलर ले सकता है जिसके अंदर विकेट लेने की क्षमता है और जो अच्छी बॉलिंग करवा सकता है।

KCC T10 Summer Elite League चल रही है जिसमें Ceylinco Express CC और NCM Investments के बीच मे हुए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जो नामुमिन से लगता है। ये मैच 3 जुलाई को दोनों के बीच मे खेला गया, जिसमे Ceylinco के बॉलर प्रियकांत ने 2 ओवर में 7 रन देकर NCM के 3 विकेट चटका डाले। प्रियकांत ने शानदार बॉलिंग की और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। NCMI 10 ओवर में सिर्फ 96 रन ही बना पाई और Ceylinco ने 9 ओवर में ही मैच को जीत लिया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Leave a Comment