Ind vs Ire 1st T20 लाइव क्रिकेट स्कोर: इंडिया बनाम आयरलैंड का मैच लाइव चल पड़ा है और इंडिया के गेंदबाजों ने आरलैंड के बल्लेबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी है। गेंदबाजी में तो इंडिया ने झड़ें गाड़ दिए है अब देखना है कि बल्लेबाज क्या ही कर पाते है।
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करे – IND vs IRE Live Match or Ind vs Live Cricket Score
जसप्रीत बुमराह ने काफी समय बाद बॉलिंग करवाई और अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ठकडे से महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उसने भी 2 विकेट अपने नाम कर लिए। रवि बिश्नोई ने काफी अच्छी बॉलिंग करी और 2 विकेट लिए।
आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए है और इंडिया को 140 रनों के टारगेट मिला है।