Ind vs Ire का मैच आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का क्रिकेट मैच बहुत ही ज्यादा इंट्रस्टिंग होने वाला है क्योंकि टीम एमडीए की तरह से कुछ नए खिलाड़ी डेब्यू करने वाले है। आयरलैंड T20 सीरीज के लिए इंडिया की एक युवा टीम गयी है। अब देखना है ये युवा क्रिकेट टीम पहले मैच में क्या कर पाती है।
Ind vs IRE Cricket Match Pitch Report
जैसा कि हमने आपको बताया कि इंडिया बनाम आयरलैंड का पहला क्रिकेट मैच द विलेज के मैदान के ऊपर खेला जाएगा। यह एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है और इस पिच पर सपीनर्स को अच्छा खासा स्पोर्ट मिलता है। अपनी Dream11 मैच की टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना।
IND vs IRE Cricket Match Weather Report
इंडिया बनाम आयरलैंड क्रिकेट मैच में बारिश लगने की संभावना है लेकिन बारिश नहीं भी हो सकती है। अगर इस मैच में बारिश लगती है तो हमें कम ओवर का मैच भी देखने को मिल सकता है। बारिश के मौसम की वजह से बल्लेबाजों को पिच पर रन बनाने में दिक्कत हो सकती है।
IND vs IRE Cricket Match Dream11 Team Top Player
IND: तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई
IRE: लोरकन टकर, पॉल स्टिरलिंग, एंडी बलबीरीन, क्रेग योंग, बेन वाइट
ये दोनों टीम के वो 5 खिलाड़ी है जो आज आपको करोड़पति बना सकते है। क्योंकि सभी को पता है जब भी इंडिया का मैच होता है तो पहला प्राइज 1 करोड़ का ही होता है।
ये भी पढ़ें: फाइनली एशिया कप की टीम सामने आई, इन 15 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई
Ind vs Ire का क्रिकेट मैच कौन जीतेगा
इंडिया अपने युवा स्क्वाड के साथ क्रिकेट मैच खेलेगी लेकिन फिर भी ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में सभी को फोड़ का आये है। दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच में थोड़ा हल्के में ले सकती है। इंडिया के अगर टॉप के 2- 3 खिलाडी जल्दी आउट हो गए तो इंडिया के लिए ये मैच जितना मुश्किल हो जाएगा। अपनी Dream11 की टीम बनाते समय इस बात का भी बखूबी ध्यान रखना।
IND vs IRE Cricket Match Toss Prediction
द विलेज की पिच पर टॉस जितने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसन्द करेगी क्योंकि इस पिच पर चेस करना बहुत मुश्किल होता है। दूरी इनिंग में इस पिच पर बेटिंग मरना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए टॉस के समय भी आप अपनी Dream11 टीम में बदलाव कर सकते है। जो भी पहले बल्लेबाजी करती है आप उसके साथ भी जा सकते है।
IND vs IRE Dream11 Team Captain and Vice Captain Selection
क्रिकेट मैच में अपनी Dream11 टीम बनाते समय कप्तान और उप कप्तान बनाते समय बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि कप्तान और वाईस कप्तान ही आपको करोड़पति बना सकते है। हमने कप्तान और वाईस कप्तान के लिए कुछ खिलाड़ियों को सलेक्ट किया है आप भी अपनी Dream11 टीम में इनके साथ जा सकते है।
यशस्वी जायसवाल
रवि बिश्नोई
वाशिंगटन सुंदर
बेन वाइट
Ind vs IRE Match Dream 11 Prediction
हमने सभी खिलाड़ियों को देखते हुए एक Dream11 की टीम बनाई है आप भी इसे देखकर अपनी टीम बना सकते है। लेकिन 1 बात हमेशा याद रखना हमारी फाइनल टीम टॉस के बाद ही बनती है।
