IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, नए कप्तान का भी हुआ एलान

IND vs IRE: इंडिया और आयरलैंड T20 मैच के लिए BCCI ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी और इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी एक नए खिलाड़ी को मिली है।

इंडिया और आयरलैंड के बीच अगस्त महीने में 3 T20 मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हो गया है और बहुत से नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह इंडिया की कप्तानी और ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तानी संभालेंगे। पहला T20 मैच 18 को, दूसरा 20 को और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा।

आयरलैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश शर्मा, और आवेश खान इन 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Read Also: के एल राहुल पूरी तरह से फिट आ रहे नज़र, नेट अभ्यास की वीडियो की शेयर

जसप्रीत बुमराह काफी समय से इन्जरी के कारण बाहर चल रहे थे। अभी फिट हुए है और आते ही उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिल गयी है। हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया गया है क्योंकि कुछ दिन बाद एशिया कप भी शुरू होने वाला है।

Image Courtesy: Instagram/@jaspritb1

Leave a Comment