IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप के तीसरे मैच में कैसी होगी पिच, गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू

IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप का तीसरा आज इंडिया और पाकिस्तान के बीच में शाम 3 बजे खेला जाएगा। आज के मैच में कैसी रहने वाली वाली है पिच, गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलने वाला है जादू।

इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी श्रीलंका में खेला जाएगा। इसी मैदान के ऊपर 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में एशिया कप का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की। पहले इनिंग में बांग्लादेश ने बल्लेबाज करते हुए 42.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। श्रीलंका ने 39 ओवर में ही 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच से इतना तो पता चल गया कि यह एक धीमी पिच है। इस पिच के ऊपर बल्लेबाजी करना इतना भी आसान नहीं है। IND vs PAK Asia Cup ODI मैच में भी हमें कम ही स्कोर देखने को मिलने वाला है।

इस पिच पर पिछले 5 मैच का एवरेज स्कोर देखा जाए तो वह 195 रन है। पिछले 5 मैच में इस मैदान पर 58 विकेट गए है जिसमें से 33 विकेट पेसर ने और 25 विकेट स्पिनर ने लिए है। Pallekele International Cricket Stadium में शुरवात में बल्लेबाजों को क्रीज़ पर सेट होने के लिए थोड़ा सा समय चाहिए जैसे ही वो एक बार टिक गए तो उसके बाद वो लंबा खेल सकते है।

अगर ओवरऑल पिच रिपोर्ट को देखा जाए तो IND vs PAK Asia Cup ODI मैच एक बैलेंस्ड पिच रहने वाली है। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी एक लम्बी पारी खेलते हुए नज़र आ सकते है वहीं बुमराह और जाडेजा अच्छी विकेट निकाल सकते है।

Leave a Comment