Ind vs Wi 1st T20: टीम इंडिया वेस्टइंडीज से पहले मुकाबला 4 रनों से हार गई है और हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद हार की वजह भी बता दी कि वो ये मैच क्यों हार गए। हार्दिक पांड्या ने बताया कि हम एक युवा टीम के साथ खेल रहे है और युवा टीम से गलतियां होती रहती है। हम इन गलतियों से सीखेंगे और इन्हें सुधारेंगे। हमारे पास अभी 4 मैच है हम उनमें बहुत अच्छा करेंगे।
हार्दिक पांड्या ने कहा किसी भी मैच को जीतने के लिए विकेट भजत जरूरी है। हमने शुरू में अपने विकेट बहुत जल्दी गवां दिए। फिर भी हमने अच्छा किया लेकिन मैच को बस 4 रनों से हार गए। अगर शुरू में टीम इंडिया की विकेट जल्दी नहीं गिरती तो ये मैच आसानी से जीता सकता था।
टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन ने 6 और शुबमन गिल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सूर्या और संजू भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। तिलक वर्मा ने एक अच्छी पारी खेली और 22 गेंदों में 39 बनाए। अक्सर पटेल ने भी अपना विकेट बहुत जल्दी गवां दिया। अक्सर पटेल बैटिंग और बॉलिंग दोनों से फ्लॉप रहे शायद उन्हें अगके मैच में खेलने का मौका न मिले।