Ind vs Wi 1st T20: पहले T20 मैच में इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से हुई फ्लॉप, 10 रन भी नहीं बना पाए। शुबमन गिल 3 रन पर और ईशान किशन 6 रन बनाकर हुए आउट। वनडे मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन T20 में आते ही दोनों खिलाड़ी हुए फ्लॉप। वनडे मैच में तो ईशान किशन ने लगातर 3 अर्दश्तक लगाकर रिकॉर्ड भी बनाया था और एक खास क्लब में भी हुए थे शामिल।
युजवेंद्र चहल को वनडे में तो खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन T20 में पहले मैच में ही वेस्टइंडीज को फोड़ कर रख दिया, पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट। युजवेंद्र चहल को जैसे ही मौका मिला अपनी फॉर्म में आये नज़र। इस T20 सीरीज में अर्शदीप को भी खेलने का मौका मिला और उसने भी 2 विकेट लेकर बहुत अच्छा परफॉर्म किया।
Image Courtesy: Instagram/@shubmangill