Ind vs Wi 2nd T20: दूसरे मैच में 20 साल का लड़का छाया, इंडिया के बड़े दिगज्ज संजू, शुबमन, सूर्या हुए फ्लॉप

Ind vs Wi 2nd T20: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरे मैच में टीम के बड़े दिगज्ज हुए फ्लॉप। 10 रन का आंकड़ा भी नहीं कर पाए पार, वहीं।20 साल के लड़के ने तहलका मचाया। टीम इंडिया जब दबाव में थी अपने दूसरे ही मैच में शानदार अर्धतक लगाया।

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट में नुकसान पर 152 रन बनाए। इंडिया के तीन बड़े बल्लेबाज आज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वेस्टइंडीज के आगे नहीं चला इंडिया के दिगजों बल्ला। शुबमन गिल 7, सूर्यकुमार 1 और संजू 7 बनाकर हुए आउट। ईशान किशन भी 27 रन ही बना पाए और आउट हो गए।

जहां इंडिया के बड़े बल्लेबाज वेस्टइंडीज के आगे नहीं टिक पाए वहीं तिलक वर्मा ने शानदार अर्दश्तक जड़ा। पहले मैच में भी तिलक वर्मा ने अच्छा किया था और अब दुसरे मैच में अर्दश्तक लगा कर छा गए है।

Leave a Comment