Ind vs Wi 2nd T20: दूसरे T20 मैच में इंडिया की टीम में होगा बदलाव, संजू सैमसन की जगह खेलेगा ये दिगज्ज खिलाड़ी

Ind vs Wi 2nd T20: पहला t20 मैच वेस्टइंडीज से चार रनों से हार गई और अब दूसरे मैच में टीम इंडिया में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। पहले मैच में इंडिया की बैटिंग काफी कमजोर दिखी, इसे देखते हुए एक नए बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को बाहर बिठा सकते है और उसकी जगह एक ऐसा खिलाड़ी खेलेगा जिसका ये पहला इंटरनेशनल t20 मैच होगा।

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में तबाही मचाने वाला यशस्वी जायसवाल है। सभी को उम्मीद थी कि पहले ही t20 मैच में यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जाएगा। मैच के हार के बाद भी सोशल मीडिया पर इसके बारे में काफी कुछ कहा गया। लेकिन इस मैच में यशस्वी को संजू सैमसन की जगह मिल सकती है।

Image Courtesy: Instagram/@imsanjusamson

Leave a Comment