Ind vs Wi 2nd T20: इंडिया को शुरू में ही दो बड़े झटके लग गए है जिससे कि टीम दबाव में आ गयी है। टीम इंडिया का हाल पहले T20 मैच जैसा ही है। वेस्टइंडीज टीम ने इंडिया की।धज्जियां उड़ा दी है। शुबमन गिल पिछले मैच में भी 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे और दूसरे मैच में फिर से फ्लॉप हो गए है। सर्यकुमार ने भी जल्दबाजी कर दी और रन आउट हो गए। सर्यकुमार कि इस गलती ने टीम पर बड़ा दबाव बना दिया है।
अब टीम इंडिया को अब टिक कर खेलना चाहिए और बिना विकेट गवाएं एक बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। वैसे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ईशान किशन अभी क्रीज़ पर है। वो एक लम्बी पारी खेल सकते है। ईशान किशन के साथ क्रीज़ पर 20 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा क्रीज़ पर है।
तिलक वर्मा ने पिछले मैच में भी अच्छा किया था और इस मैच में तिलक वर्मा के पास अच्छा मौका है एक लंबी पारी खेलने का और खुद को फिर से साबित करने का। इसके बाद बेटिंग के लिए हार्दिक पांड्या आएंगे और उसके बाद संजू सैमसन। टीम इंडिया का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन है।