Ind vs WI 2nd Test: मोहम्मद सिराज का तूफान आया, वेस्ट इंडीज़ का हुआ सफाया

Ind vs WI 2nd Test: इंडिया और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिरज ने बॉलिंग से ऐसा तूफान लाया की वेस्ट इंडीज का कोई भी खिलाड़ी उसके आगे नहीं टिक पाया।

इंडिया और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग शुरू हो गयी है। पहली इनिंग में इंडिया ने 438 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज सिर्फ 255 रन ही बना पाई। पहली इनिंग खत्म होने के साथ ही इंडिया को 183 रनों की लीड बन गयी। मोहम्मद सिराज ने बहुत ही शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए दिए। सिरज ने 23.4 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये और 6 ओवर मेडेन भी डाले। ऐसी हो गेंदबाजी के लिए सिरज जाने जाते है।

मुकेश कुमार का भी ये पहला टेस्ट डेब्यू था उन्होंने ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया और 2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी इनिंग में इंडिया को टोटल 400 तक स्कोर लेके जाना होगा अगर इंडिया को जितना है। दूसरी इनिंग में ओपनिंग करने यशस्वी और रोहित आ गए है। इंडिया ने दूसरी इनिंग में भी 73 रन बना दिये है बिना किसी नुकसान के।

Leave a Comment