इंडिया और वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे में भी रोहित और विराट को आराम दिया गया है। इस मैच में कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है और इस मैच में उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका मिला है। पिछला वनडे इंडिया हार गई थी और उस मैच में भी रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं थे। हर किसी को उम्मीद थी कि इस मैच में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस टीम के साथ क्या इंडिया ये मैच जीत पाएगी सबको इसी बात की चिंता है। लेकिन इस मैच ने टीम इंडिया ने एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल कर लिया है जिससे अगर विकेट गिरते भी है तो भी टीम इंडिया मजबूत पकड़ बनाने में सक्षम है। वैसे भी टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है जो एक बहुत ही अच्छे कप्तान और ऑल राउंडर है।
टीम इंडिया की शुरवात बहुत अच्छी जा रही है और इसे देखते हुए लगता है टीम इंडिया ये मैच जीत जाएगी। इस मैच में संजू सैमसन फिर से टीम का हिस्सा है। हालांकि पिछले मैच में वो फ्लॉप रहे थे और इस मैच में वो जरूर अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
Image Courtesy: Instagram/@indiancricketteam