India vs West Indies के बीच में खेले जाने वाला ये चौथा मैच है और यह 12 अगस्त को रात 8 बजे खेला जाएगा। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में 5 मैचों की T20 सीरीज चल रही है जिसमें पहले 3 मुकाबलों में से इंडिया ने एक मैच जीता है और वेस्टइंडीज ने 2 मैच जीते है। ये वाला मैच इंडिया के लिए जितना जरुरी है नहीं तो वो ये सीरीज हार जाएगी।
IND vs WI Match Details
Series: T20
Match: India vs West Indies
Match Number: 4
Date: 12, August 2023
Time: 8PM
India Win: 1
West Indies Win: 2
Ind vs Wi Team Review
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मैच इंडिया ने जीत लिया था। इस मैच में इंडिया की तरफ सूर्यकुमार ने शानदार 83 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। सूर्यकुमार पहले दो मैच में फ्लॉप रहे लेकिन तीसरे मैच में अच्छा कमबैक किया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए और ये ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा विकेट निकाल लेते है। तिलक वर्मा ने पिछले मैच में नाबाद 49 रनों की पारी खेली और उससे पहले अर्दश्तक लगाया था। तिलक वर्मा लगातार अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे है।
पिछले मैच में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या विकेट नहीं निकाल पाए लकेकिन उससे पिछले मैच में दोनों ने अच्छे विकेट निकाले थे। वेस्टइंडीज की तरफ से पिछले मैच में ब्रेंडन किंग ने और रोवमन पॉवेल ने अच्छी पारी खेली। अल्ज़ारी जोसेफ ने पिछले मैच में 2 विकेट निकाले और दूसरे मैच में भी उन्होंने 2 विकेट निकाले थे।
Ind vs Wi Pitch Report in Hindi
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज चौथा मैच Central Broward Park Stadium में खेला जाएगा। यहां की पिच पिच बैलेंस्ड है, पेसर्स को स्पिनर्स के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। फाइनल पिच रिपोर्ट टॉस के समय मिलेगी।
Ind vs Wi Possible Playing 11
IND: शुबमन गिल, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्सर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप, मुकेश कुमार।
Wi: निकोल्स पूरन, सिमरन हेटमयर, रोवमन पॉवेल, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, जैसन होल्डर, काइल मायर्स, अल्ज़ारी जोसफ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन, ओबेड मैककॉय।
Ind vs Wi Dream11 Prediction in hindi
कप्तान & उप-कप्तान: कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार, निकोल्स पूरन, युजवेंद्र चहल, अल्ज़ारी जोसेफ
विकेट कीपर: निकोल्स पूरन
बल्लेबाज: सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रोवमन पॉवेल
ऑल राउंडर: हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसफ।
Ind vs Wi Top 5 Picks
तिलक वर्मा: तिलक वर्मा एक भेत्रिन बल्लेबाज है और तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में नाबाद 49 रन भी बनाये।
कुलदीप यादव: कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज है जो हमेशा विकेट निकाल लेते है और पिछले मैच में 3 विकेट चटकाए।
अल्ज़ारी जोसफ: अल्ज़ारी जोसफ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज है और अपनी अच्छी बॉलिंग के लिए जाने जाते है। पिछले 2 मैचों से लगातार 2-2 विकेट चटका रहे है।
हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या पिछले मैच में विकेट तो नहीं निकाल पाए लेकिन नाबाद 20 रन बनाए। दूसरे मैच में रन के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे।
निकोलस पूरन: निकोलस पिछले मैच में 20 ही रन बना पाए लेकिन उससे पहले 2 मैच में शानदार प्रदर्शन करते आये है।
Disclaimer: इस लेख में मैच की जानकारी, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और और पिच रिपोर्ट का विश्लेषण करए हुए दी गयी है। इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी आपको लत लगती है। कृप्या जिम्मेदारी और स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।