Ind vs Wi Dream11: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मे दूसरा t20 मैच 5 अगस्त को रात 8 बजे खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम अपने उन्हीं खिलाड़ियों के साथ आ सकती है लेकिन इंडिया की टीम में कुछ बदलाव हो सकते है। हार्दिक पांड्या इस मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते है। यशस्वी ने वेस्टइंडीज में साथ खेले गए टेस्ट मैच में बहुत अच्छा परफॉर्म किया था। वैसी ही उम्मीद उनसे t20 में भी की जा सकती है।
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में भी पूरा फोड़ का रखा था अगर वो खेलते है तो आज भी वो पूरा तबाही मचाने वाले है और Dream11 में पक्का आएंगे। सूर्यकुमार यादव T20 के बड़े खिलाड़ी है और उन्हें t20 मैचों के लिए ही जाना जाता है। हालांकि पिछले मैच में वो जायद कुछ नहीं कर पाए, लेकिन ऐसे खिलाड़ी को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए और Dream11 में आ सकता है।
शुबमन गिल एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी बेहतरीन बलेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं है लेकिन इसमें क्षमता है कभी भी शतक बना सकता है। ऐसा खिलाड़ी dream टीम में हमेशा आता है। कुलदीप यादव एक शानदार बॉलर है हमेशा विकेट निकालते है। पिछले मैच में भी 2 विकेट लेकर गए थे, ये भी Dream11 में पक्का आएगा।
युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन बॉलर है बहुत कम चांस है कि ये खिलाड़ी विकेट के बिना जाएगा। हमेशा 2 या 3 विकेट आसानी से निकाल लेता है। ये इंडिया के 5 बेहतरीन खिलाड़ी है जो Dream11 में आएंगे। इनमें से कोई एक हो सकता है जो Dream11 में न आएं।
कल का मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा, ये एक बेटिंग पिच है। पेसर्स को स्पिनर्स से थोड़ा सा ज्यादा स्पोर्ट मिलता है, लेकिन स्पिनर्स भी अहम होने वाले है। फाइनल पिच रिपोर्ट मैच से आधे घण्टे पहले मिलती है कि किस पिच पर मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की तरफ से निकोल्स पूरन एक बहतरीन खिलाड़ी है और पिछले रिकार्ड्स भी बहुत अच्छे है ये Dream11 में आ सकते है। बॉलिंग में ओबेड मैककॉय एक बेहतरीन बॉलर है जो एक या दो विकेट निकाल सकते है और Dream11 में आ सकते है।