Ind vs wi odi: इंडिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी हार, 4 धमाकेदार अर्दश्तक, 200 रन से मैच जीता

इंडिया ने तीसरा वनडे 200 रन से जीत लिया है जिसमें इंडिया के 4 धमाकेदार अर्दश्तक आये। गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां, कोई नहीं टिक पाया टीम इंडिया के आगे।

Ind vs wi odi: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे कल खेला गया जसमे इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 351 रन बनाए और वेस्टइंडीज 35 ओवर में ही 151 रन पर ऑल आऊट हो गयी। वेस्टइंडीज के कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया। इंडिया के तूफानी गेंदबाज़ों के आगे कोई नहीं टिक पाया।

इंडिया की तरफ से 4 धमाकेदार अर्दश्तक आए और इंडिया का स्कोर 351 रन बन गया। ईशान किशन ने और शुबमन गिल ने ओपनिंग पारी खेलते हुए इंडिया को अच्छी बढ़त दी। दोनों ही खिलड़ियों ने शानदार अर्दश्तक जड़े, लेकिन शतक से चूक गए।ईशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रन और शुबमन गिल ने 92 गेंदों में 85 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन का बल्ला भी चल पड़ा, उसने भी 41 गेंदों 51 रन बनाए।

इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार अर्दश्तक जड़ा और नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इंडिया के गेंदबाज़ों ने भी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। शार्दूल ठाकुर ने 4, मुकेश कुमार ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट चटकाया। हार्दिक और रविन्द्र जडेजा विकेट तो नहीं निकल पाए लेकिन बहुत ही शानदार बोलिंग करवाई।

Image Courtesy: Instagram/@icc

Leave a Comment