IND vs WI ODI: कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा दोनों ने ही वेस्टइंडीज के सात खिलड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। वेस्टइंडीज के ककी भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक पाया।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मे 27 जुलाई को पहला ODI मैच खेला गया, जिसमें इंडियन गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज टीम को केवल 114 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर ही खेल पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 50 रन भी नहीं बना पाया।
कुलदीप यादव ने शानदार बोलिंग करवाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ा दी। कुलदीप ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए और 2 ओवर मेडेन भी डाले। वहीं रविन्द्र जडेजा ने 6 वरमे 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: शुबमन गिल को BCCI का झटका, लगातार हुए फ्लॉप, वर्ल्डकप के लिए बड़ी दिक्कतें