एशिया कप भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक जीत अपने नाम कर ली है। एशिया कप में भारत ने अभी तक तीन मैच खेले यही और तीनों में ही शानदार जीत हासिल की है।
ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup में कल 19 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमों में मैच खेला गया जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 205 रन बनाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 48 ओवर में ही आउट हो गयी। भारत के बॉलर्स के सामने पाकिस्तान को कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक पाया। पाकिस्तान के बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर पाए, उनका सर्वाधिक 48 है।
भारत की टीम दूसरी इनिंग में खेलने आयी और पाकिस्तानी बॉलर्स की खूब पिटाई की। भारत ने ये मैच 36 ओवर में ही जीत लिया 2 विकेट के नुकसान पर और पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत की एशिया कप में ये लगातार तीसरी जीत है। पहला मैच भारत का यूनाइटेड अरब अमीरात, दूसरा नेपाल और तीसरा पाकिस्तान के साथ हुआ। भारत ने तीनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल की। भारत ने अभी तक किसी भी मैच में 2 से ज्यादा विकेट नहीं गवांए।
भारत ए और पाकिस्तान ए मैच में भारत के भारत के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बोलिंग में राजवर्धन ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एक ओवर मेडेन भी डाला। मानव ने 10 ओवर में 36 रन देकर तीन विकमेट चटकाए। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। पाकिस्तान की तरफ से किसी भी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन नहीं आया।